कौन है अमृतपाल सिंह, जिसके साथी को छुड़ाने के लिए हिंसक भीड़ ने थाने पर कर दिया हमला

Abhay Sinha

Who is Amritpal Singh: पंजाब (Punjab) में ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) से जुड़े हज़ारों लोगों ने गुरुवार को अमृतसर के अजनाला में जमकर बवाल काटा है. खालिस्तान (Khalistan) समर्थक इस भीड़ ने बंदूक और तलवारों के साथ थाने (Ajnala police station) पर हमला कर दिया. वजह थी ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के क़रीबी लवप्रीत तूफ़ान की गिरफ्तारी. पंजाब पुलिस ने लवप्रीत को अपहरण और मारपीट के मामले में गिरफ़्तार किया था. ये हिसक भीड़ इसी का विरोध कर रही थी.

postsen

इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए. अमृतपाल सिंह की चेतावनी के बाद पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लवप्रीत तूफ़ान सिंह को छोड़ा जा रहा है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा रहा है.

इस बीच अमृतपाल सिंह का नाम देशभर की मीडिया में गूंजने लगा. मगर ज़्यादातर लोगों को इस शख़्स के बारे  में पता ही नहीं है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन है ये अमृतपाल सिंह, जिसे लोग ‘भिंडरावाले 2.0’ (Bhindranwale 2.0) तक कह रहे.

zeenews

कौन है अमृतपाल सिंह? (Who is Amritpal Singh)

अमृतपाल सिंह एक स्वयंभू धार्मिक उपदेशक है जो खालिस्तान को लेकर सहानुभूति रखता है. खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले (Jarnail Singh Bhindranwale) को अपना आदर्श मानने वाले अमृतपाल का जन्‍म अमृतसर के जल्‍लूपुर खेड़ा में 1993 में हुआ था. पिछले ही साल वो दुबई से लौटा और ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख बन गया.

इस संगठन को पहले अभिनेता-कार्यकर्ता और 26 जनवरी को लाल किले पर हिंसा का आरोपित दीप सिद्धू (Deep Sidhu) देखता था. सिद्धू की पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. अमृतपाल सिंह, दीप सिद्धू की मौत के बाद ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख बना था.

asianetnews

अमृतपाल सिंह पर ख़ुफ़िया एजेंसियों की नज़रें हैं. उस पर खालिस्तानी आंदोलन को हवा देने का भी आरोप है. अमृतपाल ने इशारों में गृह मंत्री को भी धमकी दी थी. उसने कहा था, इंदिरा गांधी ने हमें दबाने की कोशिश की थी, क्या हश्र हुआ?

एक रैली को संबोधित करते हुए अमृतपाल ने कहा था, ‘भिंडरावाले मेरी प्रेरणा हैं. मैं उनके दिखाए रास्ते पर चलूंगा. मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं क्योंकि हर सिख यही चाहता है, लेकिन मैं उनकी नकल नहीं कर रहा हूं. मैं उनके पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हूं.’

बता दें, अमृतपाल भिंडरावाले की तरह ही कपड़े पहनता है और हथियारबंद लोगोंं के साथ चलता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
शिमला-मनाली छोड़ो, बनाओ पंजाब के इस गांव में घूमने का प्लान, सरकार ने दिया है ‘Best Tourism’ अवार्ड
Success Story: टेंपो चालक की बेटी बनी अपने ज़िले की पहली मुस्लिम महिला जज, प्रेरणादायक है ये कहानी
पंजाब का ‘सुरीला गांव’, जहां बच्चा-बच्चा है शास्त्रीय संगीत का उस्ताद, 100 साल पुरानी है ये परंपरा
14 साल की उम्र में छोड़ी पढ़ाई, 30 रुपये की दिहाड़ी मजदूरी की, आज हैं पंजाब के सबसे अमीर व्यक्ति
मीर सुल्तान ख़ान: कहानी एशिया के पहले ‘Grandmaster’ की, जिसे कहा जाता था शतरंज का जीनियस
चंडीगढ़ की तरक्की का इतिहास छिपा है इन 12 तस्वीरों में, ‘आधुनिकता का प्रतीक’ मानकर बना ये शहर