जानिए कौन हैं चाहत फ़तेह अली ख़ान, जिनका गाया गया पाकिस्तान सुपर लीग का एंथम हो रहा है वायरल

Vidushi

Chahat Fateh Ali Khan : पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का आंठवा एडिशन 13 फ़रवरी से शुरू हो चुका है. 2023 के इस कार्यक्रम की घोषणा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नज़मी सेठी ने की थी. ये टूर्नामेंट मुल्तान में शुरू हो चुका है. इस सीज़न का फाइनल मैच 19 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी PSL का एंथम रिलीज़ हुआ है, जो कि कोक स्टूडियो के रैपर फारिज़ शफ़ी, शे गिल और असीम अज़हर ने गाया है.

insidesport

हालांकि, इसी बीच चाहत फ़तेह अली ख़ान नाम के एक सिंगर सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा बटोर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आख़िर ये चाहत फ़तेह अली ख़ान कौन हैं? राहत फ़तेह अली ख़ान सुना होगा, नुसरत फ़तेह अली ख़ान सुना होगा, लेकिन चाहत फ़तेह अली ख़ान कौन हैं? आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: मिलिए ग़रीब पाकिस्तान के सबसे रईस कारोबारी से, लोग इन्हें वहां का मुकेश अंबानी भी कहते हैं

कौन हैं चाहत फ़तेह अली ख़ान?

दरअसल, चाहत फ़तेह अली ख़ान पाकिस्तान सुपर लीग के लिए गाए गए अपने एंथम के वर्ज़न के लिए चर्चा में बने हुए हैं. वो अपने आप को अपने ट्विटर बायो में सिंगर और म्यूजिशियन बताते हैं. उन्होंने 9 फ़रवरी को अपना PSL एंथम का वर्ज़न रिलीज़ किया है. ये गाना रातों-रात वायरल हो गया और नेटीजंस ने इस पर ख़ूब मज़े लिए हैं.

नुसरत फ़तेह अली ख़ान से इंस्पायर्ड होकर रखा नाम

चाहत फ़तेह अली ख़ान का कहना है कि उन्होंने अपना स्क्रीन नाम सिंगर नुसरत फ़तेह अली ख़ान से इंस्पायर होकर रखा है. वो नुसरत फ़तेह अली ख़ान की कव्वालियों से हमेशा से प्रभावित रहे हैं. बचपन में उन्होंने गुजरांवाला में नुसरत की परफॉरमेंस भी देखी थी. हालांकि, उनका मुख्य पेशा कैब ड्राइवर का है.

twitter

ये भी पढ़ें: ‘इश्क़ पर ज़ोर नहीं…’ रईस पाकिस्तानी महिला को हुआ पंक्चर बनाने वाले से प्यार और कर ली शादी

कोविड-19 के दौरान हुए थे फ़ेमस

कोविड-19 के दौरान वो अपनी फ़ेसबुक लाइव के चलते काफ़ी ज़्यादा फ़ेमस हो गए थे. तभी से वो चर्चा में आ गए थे. उसके बाद से उन्होंने भतेरे गाने गाए हैं. चाहे बॉलीवुड हो, चाहे हिपहॉप हो, उन्होंने तमाम तरह के गानों के अपने वर्ज़न गाए हैं. वो ट्विटर पर भी अपने फॉलोअर्स की फ़रमाइश पर अक्सर गाना गाया करते हैं.

opindia
आपको ये भी पसंद आएगा
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
आटा 2320 रुपये तो चीनी…? जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम कितना है
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?