अंडरकवर कॉप Shalini Chouhan की कहानी, जो फ़िल्मी स्टाइल में केस हल करके बन गई हैं लेडी सिंघम

Nikita Panwar

Who is Indore Sharp Lady Cop Shalini Chouhan: भारत के हर कॉलेज-यूनिवर्सिटी में रैगिंग करने और उसको बढ़ावा देने पर सख़्त पाबंदी है. इन चीज़ों को बहुत से संस्थान बढ़ावा नहीं देते हैं. इसके बावजूद भी रैगिंग पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है. क्योंकि आए दिन रैगिंग केस की घटनाएं सामने आती रहती हैं. लेकिन इसे रोकने के लिए इंदौर की शालिनी ने अंडर कवर कॉप बनकर रैगिंग जैसे मामलों को रोकने के लिए निकल पड़ीं. जिसके बाद लोग शालिनी चौहान के बारे में जानने के लिए इच्छुक हो गए हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको शालिनी चौहान के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें- गौरव यादव: किसान का बेटा बना NDA Gold Medalist, देश सेवा के लिए मां-बाप से बोलना पड़ा था ये झूठ

चलिए विस्तार से जानते हैं कौन हैं इंदौर की लेडी कॉप शालिनी चौहान-

शालिनी चौहान 24 साल की हैं

naidunia

शालिनी मध्य प्रदेश पुलिस की कॉन्सटेबल हैं जो इंदौर में पोस्टेड हैं. 24 वर्षीय शालिनी ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की हैं. लेकिन विषयों में अंतर होने के बावजूद भी शालिनी ने महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट के तौर पर दाखिला लेकर रैगिंग केस को सुलझाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शालिनी हालही में पुलिस में भर्ती हुई थीं और ये उनका पहला अंडर कवर मिशन था. जिसे उन्होंने काफ़ी समझदारी और सूझ-बूझ के साथ हल किया.

कैसे हुई शालिनी इस ऑपरेशन के लिए सेलेक्ट

शालिनी सिर्फ़ 24 वर्ष की हैं और मेडिकल कॉलेज में बाकी छात्र भी लगभग इसी वर्ष के थे. इसीलिए शालिनी को इस ऑपरेशन में भाग लेने का मौका मिला. साथ ही उन्हें कुल 3 महीने उस मेडिकल कॉलेज में रहना पड़ा और जिन छात्रों पर शक़ था, उनपर पैनी नज़र रखती थीं.

अधिकतर समय कैंटीन में बिताती थीं

eisamay

शालिनी ने बताया कि वो अपना अधिकतर समय कैंटीन में बिताती थीं ताकि वो बाकी छात्रों से अपना मेल-मिलाप बढ़ा पाएं और केस को हल कर पाएं. उन्होंने बताया कि वो क्लासेज़ को बंक करके कैंटिन में बैठी रहती थीं. जहां से उन्होंने 11 छात्रों की लिस्ट बनाई जो जूनियर्स के रैगिंग में शामिल थे. वो 11 छात्र जूनियर्स के साथ असभ्य व्यव्हार करते थे. फिलहाल 11 में से जिन आरोपी छात्रों की पहचान की गई है, उसमे- प्रेम त्रिपाठी, ऋषभ राज, राहुल पटेल, उज्जवल पांडे, रौनक पाटीदार, प्रभात सिंह, क्रप्रांशु सिंह, चेतन वर्मा सहित 2 और लोगों का नाम शामिल हैं.

कुछ छात्रों को शालिनी पर शक़ हुआ था

msn

कुछ समय बाद कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को शालिनी पर शक़ हुआ था और उन्होंने शालिनी से कुछ सवाल भी पूछे थे. लेकिन शालिनी ने उन सवालों का बड़े ही चालाकी से जवाब देती थी.

24 जुलाई को मामला दर्ज हुआ था

24 जुलाई को महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से सीनियर द्वारा जूनियर्स की रैगिंग करने के मामला सामने आया था. जिसमे जूनियर छात्रों ने हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मदद मांगी और सीनियर्स पर आरोप लगाया कि वो उनके साथ मारपीट करते हैं और उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
शानदार! पुलिस वाले ने थक चुके पिता-पुत्र की उठाई कांवड़, कंधे पर लेकर 3 Km चला पैदल
जानिए किसी अपराधी को आख़िर कब और किस धारा के तहत ‘भगोड़ा’ घोषित किया जाता है
महाराष्ट्र के इस थाने में है म्यूज़िक रूम, तनाव कम करने के लिए गाते-बजाते हैं पुलिस अधिकारी
भारत के इन 7 पुलिसवालों में इतना टैलेंट भरा है कि तारीफ़ करते नहीं थकोगे
तिहाड़ जेल के इस जेलर की बॉडी देख ख़ौफ़ खाते हैं क़ैदी, 19 का डोला 48 इंच की है छाती
8 मौक़े जब नारकोटिक्स विभाग ने करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ जलाकर तस्करों को दिया कड़ा संदेश