Lieutenant General Asim Munir: जानिए कौन हैं असीम मुनीर, जो बने हैं पाकिस्तान के नए Army Chief

Nripendra

Who is Lieutenant General Asim Munir in Hindi: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में नए आर्मी चीफ़ का एलान कर दिया गया है. पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ़ होंगे Lieutenant General Asim Munir. इस दौड़ में जितने भी ऑफ़िसर शामिल थे, उनमें ले. जनरल आसिम मुनीर सबसे वरिष्ट हैं. Aljazeera के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने ही आमिर मुनीर का नाम नॉमिनेट किया था, जिसे मंज़ूरी राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी ने दी. ले. जनरल आसिम मुनीर (New Army Chief of Pakistan in Hindi) पाकिस्तान के 17वें सेना प्रमुख होंगे.

Image Source: rediff

आमिर मुनीर का Lieutenant General का कार्यकाल, जनरल बाजवा के रिटायरमेंट के दो दिन पहले ही (27 नवंबर) ख़त्म हो रहा है.

आइये, विस्तार से जानते हैं कि Lieutenant General Asim Munir के बारे में. 

कौन हैं Lieutenant General Asim Munir? 

Image Source: ndtv

Who is Lieutenant General Asim Munir in Hindi: Lieutenant General Asim Munir वर्तमान में GHQ में क्वार्टर मास्टर जनरल हैं. उन्हें जनरल बाजवा का क़रीबी बताया जाता है. एक ब्रिगेडियर के रूप में  वो उस समय फ़ोर्स कमांड नॉर्दर्न एरियाज़ (FCNA) में एक कमांडर थे, जब बाजवा X Corps के कमांडर थे. FCNA एक्स कॉर्प्स की कमान के अंतर्गत आता है. 

लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर  Mangla Officers Training School से ग्रेजुएट हैं और साथ ही टू स्टार्स जनरलों की वर्तमान पीढ़ी में सबसे वरिष्ठ (New Army Chief of Pakistan in Hindi) हैं, जो पाकिस्तान सैन्य अकादमी, एबटाबाद के एक ही बैच से हैं. 

हर लिहाज़ से मुनीर एक “उत्कृष्ट अधिकारी” माने जाते हैं और हाल ही में ‘क्रॉस्ड स्वॉर्ड्स’ के लेखक शुजा नवाज़ ने उन्हें सीधा तीर बताया है. उनकी लिखी किताब पाकिस्तानी सेना की आंतरिक भूमिका के विस्तृत विवरण है. 

 ISI के प्रमुख रह चुके हैं 

Image Source: rediff

Who is Lieutenant General Asim Munir in Hindi: लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर मिलिट्री इंटेलिजेंस और ISI के प्रमुख रह चुके हैं. उन्हें 2017 की शुरुआत में पाकिस्तान की सैन्य खुफ़िया विभाग का महानिदेशक बनाया गया था, और वो 21 महीने की अवधि के लिए इस पद पर रहे थे. 

वहीं, अक्टूबर 2018 में वो ISI के महानिदेशक बने. हालांकि, ISI के निदेशक के रूप में मुनीर का कार्यकाल अब तक का सबसे छोटा कार्यकाल था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के कहने पर बाजवा ने उन्हें पद से हटा दिया था. 

ISI प्रमुख पद से हटाने के बाद, जनरल बाजवा ने मुनीर को कोर कमांडर गुजरांवाला के रूप में तैनात किया, जहां से वो जीएचक्यू, रावलपिंडी में अपनी वर्तमान पोस्टिंग पर चले गए थे. 

‘Sword of Honour’ से किया जा चुका है सम्मानित 

Image Source: millenniumpost

Who is Lieutenant General Asim Munir in Hindi: लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट को दिया जाने वाले  ‘Sword of Honour’ से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
आटा 2320 रुपये तो चीनी…? जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम कितना है
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?