कौन है शबनम, जो बन सकती है आज़ाद भारत में फांसी पाने वाली पहली महिला क़ैदी

Sanchita Pathak

आज़ाद भारत में फांसी पाने वाली पहली महिला हो सकती है, शबनम. 2008 में शबनम ने अपने ही परिवार के 7 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. 

उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा जेल प्रशासन ने फांसी की तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा की शबनम को यहां फांसी हो सकती है. अप्रैल 2008 में शबनम ने अपने प्रेमी, सलीम के साथ मिलकर अपने परिवार के 7 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. DNA की रिपोर्ट के अनुसार, फांसी की तारीख़ अभी पक्की नहीं है लेकिन मथुरा जेल प्रशासन ने नई रस्सी का ऑर्डर दे दिया है.  

Nestia

शबनम ने सुप्रीम कोर्ट में लोअर कोर्ट के फ़ैसले को चैलेंज किया था. सुप्रीम कोर्ट ने लोअर कोर्ट के फ़ैसले को बरक़रार रखा. इसके बाद शबनम और सलीम ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी, राष्ट्रपति ने याचिका ख़ारिज कर दी. अब शबनम की फांसी की तारीख़ आ सकती है. शबनम बरैली जेल में क़ैद है और सलीम आगरा जेल में.  

मथुरा जेल में लगभग 150 साल पहले महिला फांसी घर बनाया गया था लेकिन आज़ादी के बाद किसी भी महिला को यहां फांसी नहीं हुई. जेल के सीनियर सुप्रीटेंडेंट ने जानकारी दी है कि फांसी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. फांसी का हुक़्म (डेथ वारंट) मिलते ही सलीम और शबनम को फांसी होगी.  

उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले का गांव बावनखेड़ी, जहां कोई भी अपनी बेटी का नाम ‘शबनम’ नहीं रखता. शबनम… यहां के लोगों के लिए ख़ौफ़ का दूसरा नाम है.

कौन है शबनम?

एक डबल एम.ए. होल्डर, आर्थिक रूप से सबल घर की बेटी है शबनम. गांव के स्कूल में पढ़ाने वाली शबनम, सभी छात्रों की पसंदीदा शिक्षिका थी.

TOI

क्या हुआ शबनम के साथ?

अप्रैल 14-15, 2008

शबनम के घर में 7 लोगों की हत्या हो गई मगर शबनम को एक ख़रोंच तक नहीं आई. परिवार के सभी लोग मारे गए, बच गई तो सिर्फ़ 25 वर्षीय शबनम और उसके पेट में पल रहा है शिशु.

इस घटना से सब तरफ़ हड़कंप मच गया. आस-पास के गांववाले, पुलिस, मीडिया सभी मौक़े पर पहुंचे. शबनम ने रोते-चिल्लाते हुए सभी को बताया कि लुटेरे घर में घुसे और सभी को बेरहमी से मार डाला, वो बच गई क्योंकि वो बाथरूम में थी.

मामला इतना बड़ा हो गया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री, मायावती भी शबनम को सांत्वना देने पहुंची.

TOI

विभत्स हत्याकांड के बाद क्या हुआ?

एक ऐसा हत्याकांड जिसमें एक पूरा परिवार ख़त्म हो गया, जिसने भी सुना, देखा दहल गया. बहरहाल, पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लुटेरों को ढूंढने लगी. पुलिस को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अगर लुटेरे घर में लूट-पाट के इरादे से घुसे थे, तो कोई भी सामान इधर-उधर क्यों नहीं है?

शबनम की कॉल-डीटेल्स की भी जांच की गई, जिसमें पता चला कि शबनम ने एक ही नंबर पर, किसी सलीम से काफ़ी बार बातें की थी और हत्या की रात भी कई बार बात की थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई जिसमें मृतकों के शरीर में ज़हर के अवशेष पाए गए.

शक़ की सुई गई परिवार के इकलौते जीवित सदस्य पर

पुलिस की शक़ की सुई शबनम पर ही जाकर रुक रही थी मगर कोई पुख़्ता सबूत नहीं थे. पुलिस ने कड़ाई से पूछा और शबनम ने वो सच बताए, जिसे सुनकर पुलिस के भी रौंगटे खड़े गए.

The Lallantop

क्यों नहीं देता कोई अपनी बच्ची का नाम ‘शबनम’?

पुलिस ने सख़्ती से पूछा तो शबनम में अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया. 2008 में शबनम के घर पर लुटेरे नहीं आए थे बल्कि शबनम ने ही अपने परिवार की ज़िन्दगी ली थी.

शबनम को सलीम से प्रेम था लेकिन दोनों के परिवारों को ये रिश्ता नामंज़ूर था. सलीम 10वीं पास भी नहीं था और न ही उसके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी थी जबकि शबनम अच्छे घर से थी. सलीम पठान था और शबनम सूफ़ी परिवार से थी. इन दोनों ने मिलकर ही शबनम के पूरे परिवार की हत्या कर दी. मरने वालों में एक 8 महीने का बच्चा भी था. जिस कुल्हाड़ी से हत्याएं की गई थी सलीम ने उसका पता भी बताया और वो बरामद कर ली गई.

Indian Express

दोनों को मिली फांसी की सज़ा

TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, शबनम मोरादाबाद की एक जेल में है. जब दोनों को कोर्ट में पेश किया तो दोनों एक-दूसरे के ख़िलाफ़ हो गए. दोनों को ही हत्या के आरोप में निचली अदालत ने फांसी की सज़ा दी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बरक़रार रखा.

दोनों ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को याचिका भेजी थी जिसे पूर्व राष्ट्रपति ने ख़ारिज कर दिया था.

शबनम के वक़ील ने अब एपेक्स कोर्ट में Review Petition डाला है. अगर ये ख़ारिज हो गया, तो आज़ाद भारत में फांसी की सज़ा पाने वाली पहली महिला होगी शबनम. इसी तरह का Petition सलीम ने भी फ़ाइल किया है.

शबनम ने जेल में ही बेटे को जन्म दिया था, जो अब एक पत्रकार के पास रहता है. इस्लाम गोद लेने की इजाज़त नहीं देता इसलीए ये पत्रकार शबनम के बेटे को गोद नहीं ले सकता. शबनम अपने बेटे को जेल से ही चिट्ठियां भेजती है.

शबनम के बेटे को उसकी मां के सच के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है. शबनम को सज़ा मिलेगी या नहीं, ये कुछ ही हफ़्तों में पता चल जाएगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे