आज़ादी की लड़ाई का बिगुल फूंकने वाले स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे ने किसे मारी थी आखिरी गोली?

J P Gupta

1857 की क्रांति की स्वतंत्रता संग्राम की पहली क्रांति थी. यहीं से आज़ादी का बिगुल बजा था. इस क्रांति की आग को स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे ने भड़काया था. जिसके लिए उनका पहले कोर्ट मार्शल किया गया और बाद में 8 अप्रैल 1857 को उन्हें फ़ांसी दे दी.

मंगल पांडे (Mangal Pandey) के उस बलिदान का ऋण कोई भी भारतीय नहीं चुका सकता है. उनके इस बलिदान के हम सदैव आभारी रहेंगे. लेकिन वो 1857 की क्रांति की चिंगारी कैसे भड़की और मंगल पांडे ने अपनी आख़िरी गोली किसे मारी थी, इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.


चलिए आज इतिहास के पन्नों से इस तथ्य को भी आपके सामने ला देते हैं. 

wikimedia

ये भी पढ़ें: आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली इन 11 महिला स्वतंत्रता सेनानियों को शत-शत नमन!

चर्बी वाली गोलियों का किया भारतीय सैनिकों ने विरोध

बात 29 मार्च 1857 की है. उस वक़्त मंगल पांडे 34वीं बंगाल नेटिव इन्फ़ेंट्री में तैनात थे. उन्हें एक ख़ास किस्म की राईफ़ल दी गई. इसकी गोली को मुंह से खोलकर बंदूक में लगाना पड़ता था. इस गोली को बनाने में सुअर की चर्बी का इस्तेमाल होता था. हिंदू धर्म के लोग मांस-मछली बहुत कम खाते थे तो उनके लिए ये धर्म भ्रष्ट होने जैसा था.

zeenews

इस बात की भनक जब मंगल पांडे को लगी तो उन्होंने अंग्रेज़ों का विद्रोह करना शुरू कर दिया. सिपाहियों को लगा कि अंग्रेज़ सरकार ज़बरन उनका धर्म परिवर्तन करवाना चाहती है. इसलिए सबने मंगल पांडे के नेतृत्व में नई बंदूकों को इस्तेमाल करने से मना कर दिया. ये बात बड़े अंग्रेज़ी अफ़सरों को पता चली. मेजर जनरल जेबी हिअरसी ने स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन सिपाही नहीं माने.

ये भी पढ़ें: देश को आज़ादी भले ही क्रांतिकारियों ने दिलाई, लेकिन आज़ादी का बिगुल इन 10 छोटे शहरों ने ही फूंका था

culturalindia

29 मार्च को मंगल पांडे अपनी बंदूक को सुधार रहे थे तभी उन्हें यूरोपिय सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमला करने की ख़बर लगी. उन्हें लगा कि वो सैनिक जबरन लोगों का धर्म परिवर्तन करेंगे. मंगल पांडे तुरंत अपनी बैरेक से बंदूक और तलवार लेकर निकले और क्वार्टर गार्ड बिल्डिंग के सामने पहुंचे. यहां उन्होंने अपने साथियों को संबोधित किया और उन्हें विद्रोह के लिए तैयार किया.

oneindia

सार्जेंट मेजर जेम्स ह्वीसन को ये बात पता चली वो मंगल पांडे को रोकने के इरादे से आगे आए. घटना के चश्मदीद गवाह हवलदार शेख पल्टू के अनुसार, मंगल पांडे ने देखते ही सार्जेंट पर गोली चला दी थी और उनका निशाना चूक गया था. Lieutenant and Adjutant Bempde Henry Baugh ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मंगल पांडे ने उन पर भी गोली चला दी. इस बार भी अंग्रेज़ अफ़सर बच गया.

भारतीय सैनिकों ने नहीं किया गिरफ़्तार

pinterest

जबाव में उसने पिस्तौल से गोली चलाई तो वो भी मंगल पांडे का कुछ न बिगाड़ सकी. बौखलाए अंग्रेज़ों ने मंगल पांडे को घेरने का आदेश दिया. लेकिन कोई भी भारतीय सैनिक आगे नहीं आया. तब पल्टू राम ने मंगल पांडे को पीछे से दबोच लिया, वो अंग्रेज़ों से मिला हुआ था. 

मंगल पांडे की आख़िरी गोली

india

पल्टू राम को अंग्रज़ों की मदद करते देख ईश्वरी पांडे ने मंगल पांडे को जाने देने को कहा और ऐसा न करने पर गोली मारने की धमकी दी. पल्टू डर गया और उसने मंगल पांडे को जाने दिया. मंगल पांडे की ओर अब कई घुड़सवार और पैदल सैनिक बढ़ने लगे. मंगल पांडे तब अपनी बंदूक की नाल अपने सीने पर लगाई और पैर के अंगूठे से ट्रिगर दबा दिया. गोली उनकी जैकेट को फाड़ती हुई बाहर हो गई. मंगल पांडे की मौत तो नहीं हुई पर वो बुरी तरह घायल हो गए. 

10 दिन पहले ही दे दी गई थी फांसी

zeenews

बाद में अंग्रेज़ों ने कोर्ट में एकतरफा केस चलाकर मंगल पांडे को फांसी की सज़ा सुना दी. फांसी की डेट 18 अप्रैल थी लेकिन अंग्रेज़ों ने डर के मारे उन्हें 8 अप्रैल को ही फांसी दे दी. यहां तक कि फांसी देने वाले जल्लादों ने मंगल पांडे को फांसी लगाने से मना कर दिया था. तब अंग्रेज़ों ने बाहर से जल्लाद बुलाकर उन्हें फांसी दी थी.

देश के इस वीर सपूत को हमारा शत-शत नमन!

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे