ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon एक नए विवाद में घर गई है. आज अचानक से ट्विटर पर #BoycottAmazon ट्रेंड करने लगा.
Amazon पर आरोप है कि उसने भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है. उसकी वेबसाइट पर ऐसी कई चीज़ें बिक रही हैं, जिनमें हिन्दू देवी-दवताओं की तस्वीरें, आपत्तिजनक सामान पर इस्तेमाल हुआ है. साथ ही साथ तिरंगा झंडा और महात्मा गांधी की तस्वीर का भी अनादर किया जा रहा है.
#BoycottAmazon इंडिया में टॉप पर ट्रेंड कर रहा है, इस हैशटैग के साथ अब तक कुल 12.3 हज़ार ट्वीट्स हो चुके हैं.
ये सभी विवादास्पद प्रोडक्ट्स भारतीय बाज़ार यानी Amazon.in पर मौजूद नहीं हैं लेकिन Amazon.com पर इसकी बिक्री हो रही है.
इसके पहले भी दो बार इसी आरोप की वजह से भारत में #BoycottAmazon ट्विटर पर ट्रेंड कर चुका है. लोग गुस्सा व्यक्त करने के लिए Amazon App को गूगल प्ले पर एक स्टार रेटिंग देकर अनइंस्टॉल कर रहे हैं.
कुछ उपभोक्ताओं ने ट्विटर पर वो स्क्रिन शॉट भी लगाया है, जिसमें वो Amazon द्वारा सामान ऑर्डर कर अंतिम पड़ाव पर उसे कैंसल कर दे रहे हैं.