कभी सोचा है, मक्खी एक जगह बैठकर अपने हाथ क्यों मलती रहती है?

Sanchita Pathak

कई बार वेल्ले बैठे रहने पर इधर-उधर कुछ ज़्यादा ही ध्यान चला जाता है और कुछ सवाल मन में आते हैं.

जैसे- इस पत्ते पर इस तरह की धारियां ही क्यों बनी है?
इस मकड़े को इंसान कैसे दिखते होंगे? वग़ैरह वग़ैरह. 

Bro 4 U

आमतौर पर खाली फोकट बैठे रहने वालों के लिए ‘मक्खियां मारना’ का इस्तेमाल करते हैं. अब मक्खी मारना आसान नहीं है. मक्खियों को ग़ौर से देखना मुश्किल नहीं है और कभी अगर ग़ौर किया होगा तो देखा होगा कि मक्खयां बैठकर अपने ‘हाथ’ मलते रहती है. देखकर किसी खूंखार Villain जैसा ही लगता है! 

तो ऐसा क्यों करती हैं मक्खियां? 

Animals वेबसाइट के एक लेख की मानें तो हम इंसान मक्खियों को भले ही घिनौना समझते हों लेकिन मक्खियां अपनी ‘साफ़-सफ़ाई’ का ख़ास ध्या रखती हैं. चौंक गये न? 

Twitter

ये है वजह 

मक्खियां 6 पैरों वाला (6-Legged) जीव है और एक मक्खी के कई Growth Stages होने के साथ कई अडल्ट मक्खियों के पास एक ही पंख का जोड़ा होता है. ज़्यादातर मक्खियां एक जैसी दिखती है लेकिन उनके शरीर को क़रीब से देखने पर पता चलता है कि उनमें बहुत सारे अंतर हैं. कॉमन हाउसफ़्लाई (Common Housefly) को आपने कई बार हाथ मलते देखा होगा, असल में ये अपने पिछले पैरों (Hind Limbs) को आपस में रगड़ते हैं. ये मक्खियों की कई प्रजातियां करती हैं. मक्खियां ऐसा अपने पैर साफ़ करने के लिए ही करती हैं.

ऐसा करने के पीछे की वजह है Smell Receptors को साफ़ करना. Smell Receptors के ज़रिए ही मक्खियां उड़ती हैं, खाना ढूंढती हैं, मेट्स (Mates) ढूंढती हैं, समझ लीजिए हर एक काम मक्खी इन्हीं के ज़रिए करती है. 

Two Jememy

अगली बार मक्खी पर फिर से ग़ौर करना, ये सिर्फ़ दोनों पैरों को आपस में ही नहीं रगड़ती, बल्कि सिर पर, पंख पर भी फेरती हैं. हालांकि सफ़ाई मक्खियों के लिए काफ़ी मेहनत का काम है. University of Arizona के दफ़्तर ने यहां तक कह दिया था कि मक्खी के मॉडल के ज़रिए लोगों को हाईजीन (Hygiene) सिखाई जानी चाहिए! 

मक्खियां 6 पैरों वाला (6-Legged) जीव है और एक मक्खी के कई Growth Stages होने के साथ कई अडल्ट मक्खियों के पास एक ही पंख का जोड़ा होता है. ज़्यादातर मक्खियां एक जैसी दिखती है लेकिन उनके शरीर को क़रीब से देखने पर पता चलता है कि उनमें बहुत सारे अंतर हैं. कॉमन हाउसफ़्लाई (Common Housefly) को आपने कई बार हाथ मलते देखा होगा, असल में ये अपने पिछले पैरों (Hind Limbs) को आपस में रगड़ते हैं. ये मक्खियों की कई प्रजातियां करती हैं. मक्खियां ऐसा अपने पैर साफ़ करने के लिए ही करती हैं.

ऐसा करने के पीछे की वजह है Smell Receptors को साफ़ करना. Smell Receptors के ज़रिए ही मक्खियां उड़ती हैं, खाना ढूंढती हैं, मेट्स (Mates) ढूंढती हैं, समझ लीजिए हर एक काम मक्खी इन्हीं के ज़रिए करती है. 

Moon Riyadh

सफ़ाई का तय वक़्त भी होता है 

कई स्टीडीज़ में ये पाया गया है कि कुछ मक्खी की प्रजातियां दिन के कुछ तय वक़्त पर साफ़-सफ़ाई का काम करती हैं. फ़्रूट फ़्लाइज़ (Fruit Flies) पर जर्मन शोधार्थियों ने 2007 में शोध किया और पाया कि सुबह और शाम के वक़्त वो ख़ुद को साफ़ करते है.  

ये पेशकश कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में लिखिए.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे