भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतीक चिन्ह में शेर और ताड़ का पेड़ क्यों है, हमसे जान लो

Jayant Pathak

क्या आपने कभी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक भी बोलते हैं) का Logo या यूं कहें कि प्रतीक चिंह देखा है? देखा होगा तो कभी गौर नहीं किया होगा कि उस पर बाघ और ताड़ का पेड़ है. गौर किया भी होगा तो कभी सोचा है कि क्यों आखिर ये दो चीज़ें इस चिंह में हैं?

quora

दरअसल, बात 1926 की है. उस वक़्त भारत ब्रिटिश भारत हुआ करता था. जब भारतीय मुद्रा और वित्त के लिए रॉयल कमीशन ने एक केंद्रीय बैंक बनाने की सिफ़ारिश की. रॉयल कमीशन को हिल्टन यंग कमीशन के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि, साल 1934 के आरबीआई अधिनियम के तहत इसे केंद्र सरकार का बैंक बनाया गया. उस वक़्त ये चिंह ब्रिटिश भारत का हिस्सा हुआ करता था. 

Jansatta

भारतीय रिज़र्व बैंक के मुताबिक़, प्रतीक चिन्ह बनाने के दौरान ये विचार किया गया था कि ये बैंक के सरकारी होने का प्रतीक तो हो लेकिन इस पर भी ज़ोर रहे कि इसकी सरकार से बहुत ज़्यादा करीबी नहीं है. इसके साथ ही इसकी डिज़ाइन भारतीय होना चाहिए थी.

mintageworld

इसके बाद फ़ैसला किया गया कि शेर की जगह प्रतीक चिन्ह में बाघ का इस्तेमाल किया जाएगा. उस समय बाघ भारत में बहुत थे. दूसरी ओर शेर ईस्ट इंडिया कंपनी के मुकुट पर था और ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों द्वारा इनका ख़ूब शिकार किया गया था. 

mintageworld

एक अधिकारी ने बताया, ‘बाघ को इसलिए रखा गया था क्योंकि इसे शेर की तुलना में अधिक ‘भारतीय’ जानवर माना जाता था. उस समय देश में बाघों की संख्या बहुत थी, जबकि शेर लगभग विलुप्त हो रहे थे.’

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे