जानिए भारतीय ट्रेनों में ‘जनरेटर कार’ और ‘पैंट्री कार’ क्यों लगाया जाता है, दिलचस्प है वजह

Vidushi

Why Trains Have Generator Cars: हमारे देश की लगभग 80% जनता ट्रेन से सफ़र करती है. छुक-छुक चलती ट्रेन में ट्रैवल करने का अपना ही एक अलग़ मज़ा है. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का वेट करना, खिड़की से हरे-भरे पेड़ और मौसम के बदलते नज़ारे देखना, आसपास वाले यात्रियों की मज़ेदार बातचीत सुनना, चायवाले को हर स्टेशन पर ‘चाय चाय’ चिल्लाते देखना वगैरह, वगैरह. ट्रेन में ट्रैवल करने के दौरान का हर एक्सपीरियंस बेहद यादगार होता है. यही वजह है कि अपने फ़ेवरेट ट्रांसपोर्ट के बारे में लोग हर छोटी से छोटी चीज़ जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि कुछ ट्रेनों में जनरेटर भी लगा होता है? 

अब आप सोच रहे होंगे कि ट्रेन तो कोयले से चलती है, तो इसमें जनरेटर (Why Trains Have Generator Cars) लगे होने का क्या लॉजिक है. तो आइए आपको बताते हैं कि ट्रेन में जनरेटर कार क्यूं लगी होती है?

unsplash

ये भी पढ़ें: जानिए किस स्थिति में अपने-आप लग जाता है ट्रेन का ब्रेक. यहां समझें ट्रेन का ब्रेक सिस्टम

हर ट्रेन में नहीं होती जनरेटर कार

दरअसल, हर ट्रेन में ‘जनरेटर कार’ नहीं लगी होती है. लेकिन कुछ ट्रेनों में जनरेटर होता है. जिस ट्रेन में LHB यानी लोड जनरेशन सिस्टम कोच इस्तेमाल होता है, उसमें जनरेटर कार लगाया जाता है. मतलब जितनी भी ट्रेन में LHB कोच यूज़ इस्तेमाल होंगे उसमें ‘जनरेटर कार’ का प्रयोग किया जाएगा.

क्यों पड़ती है ‘जनरेटर कार’ की ज़रूरत? 

पहले के ICF (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री) कोच में बिजली की सप्लाई कोच के नीचे लगा अल्टरनेटर देता है. इस कोच को सेल्फ़ पॉवर जनरेटिंग कोच भी कहा जाता है. मगर LHB कोच में ख़ुद से पॉवर जनरेट करने की व्यवस्था नहीं होती है. इस पूरी ट्रेन में पॉवर की सप्लाई देने के लिए ‘जनरेटर कार’ का होना ज़रूरी है. एक ट्रेन में अगर ‘जनरेटर कार’ से काम नहीं बन पाता है, तो इमरजेंसी के लिए उसमें स्टैंड-बाई पॉवर कार भी लगानी पड़ती है. इस तरह हर LHB कोच के पीछे और आगे एक पॉवर कार लगी होती है. इस सिस्टम को एंड-ऑन जनरेशन कहा जाता है. 

railmaniac

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से 165 साल पहले देश की पहली यात्री ट्रेन ने शुरू किया था अपना सफ़र

ट्रेनों में पैंट्री कार का क्या है रोल?

पैंट्री कार को रेलवे प्रणाली का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है. यहीं से यात्रियों के लिए भोजन के इंतज़ामात किए जाते हैं. सरल शब्दों में समझें, तो यात्रियों की सुविधा के लिए खाने-पीने के सामान रखने के स्थान को पैंट्री कार कहा जाता है. आजकल तो ‘पैंट्री कार’ में स्टोर की सुविधा भी दी गई है. 

Why Trains Have Generator Cars

किन ट्रेनों में होती है ‘पैंट्री कार’ की सुविधा?

कम दूरी की ट्रेनों में ‘पैंट्री कार’ नहीं होती है. जिन ट्रेनों का सफ़र 4 से 6 घंटों का ही है, उनमें ये सुविधा आपको नहीं मिलेगी. ये सुविधा सिर्फ़ लंबी दूरी की ट्रेनों में दी जाती है. इन ट्रेनों में एक्सप्रेस, राजधानी, पैसेंजर, शताब्दी आदि जैसी ट्रेन शामिल हैं. 

dnaindia

क्या आपको इसके बारे में पता था? 

आपको ये भी पसंद आएगा
Viral Video: ज़मीन-जायदाद बिक जाएगी Maharajas Express के इस ख़ास केबिन का टिकट ख़रीदने में
जानिए भारत की उस पहली ट्रेन के बारे में जिसमें मिलता है सिर्फ़ शुद्ध और शाकाहारी खाना
देखें दुनिया के इन 8 महंगी और शानदार ट्रेनों की Inside Pics, जो किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं
नवाबों वाला फ़ील लेना हो, तो दुनिया की ये 8 लग्ज़री ट्रेन आपका इंतज़ार कर रही हैं
भारत के आख़िरी रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती कोई ट्रेन, अंग्रेज़ों के ज़माने का ये स्टेशन है बेहद ख़ास
भारतीय ट्रेनों के कोच पर बनी इन पीली और सफ़ेद धारियों का मतलब जानते हैं आप?