पत्नी का चूड़ियों और सिंदूर से इनकार मतलब उसे शादी अस्वीकार: गुवाहटी हाईकोर्ट

Abhay Sinha

गुवाहाटी हाईकोर्ट ने एक शख़्स की तलाक़ याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि हिंदू रीति रिवाज़ के अनुसार शादी के बाद महिला अगर चू़ड़ियां पहनने व सिंदूर लगाने से इनकार करती है तो इसका मतलब है कि उस शादी स्वीकार नहीं है.   

patrika

Hindustantimes की रिपोर्ट के मुताबिक़, जस्टिस अजय लांबा और जस्टिस सुमित्रा साइकिया की बेंच ने कहा, ‘ऐसी परिस्थितियों में पति को पत्नी के साथ शादीशुदा जीवन में बने रहने के लिए मजबूर करना उत्पीड़न माना जा सकता है.’  

फ़ैसले में कहा गया कि एक महिला जो हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी में शामिल हुई है और उसने शादी की सभी रस्में निभाई हैं लेकिन चूड़ियां पहनने और सिंदूर लगाने से इनकार कर दिया तो इसका मतलब है कि वो पति के साथ नहीं रहना चाहती है.  

timesofindia

इसके पहले असम की एक पारिवारिक अदालत ने तलाक़ के लिए पति की याचिका को इस आधार पर ख़ारिज कर दिया था कि पत्नी द्वारा पति के ख़िलाफ़ कोई क्रूरता नहीं की गई थी. हालांकि, हाईकोर्ट ने पाया कि पति ने निचली अदालत के समक्ष आरोप लगाया कि पत्नी ने चू़ड़ियां पहनने और सिंदूर लगाने से मना कर दिया था.   

फ़रवरी 2012 में पति ने आरोप लगाया कि शादी के एक महीने बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. पत्नी संयुक्त परिवार में नहीं रहना चाहती थी, उसे अलग घर चाहिए था. इस बात को लेकर हर रोज़ झगड़े होते थे, दोनों के बीच संबंध बिगड़ते चले गए और बच्चे न होने के लिए भी पति को दोषी ठहराया.   

indiatoday

उसने 2013 में अपने पति का घर छोड़ दिया और उसके और उसके परिवार के सदस्यों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 498A के तहत क्रूरता का मामला दर्ज करवाया. दहेज के साथ ही उसने ये भी आरोप लगाया कि उसे भोजन और चिकित्सा से वंचित रखा गया था और उसका भाई ही उसकी देखभाल करता था. कोर्ट ने पति और रिश्तेदारों को बाद में उस मामले में बरी कर दिया गया था.  

हालांकि, तब तक पति ने पत्नी द्वारा क्रूरता को आधार बनाकर तलाक के लिए मुकदमा दायर कर दिया. फ़ैमिली कोर्ट ने पति की अपील को ठुकरा दिया लेकिन हाईकोर्ट ने फ़ैसले को पलट दिया.   

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे