पिछले महीने जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी तब भारत के लिए सबसे चिंता वाली बात यह थी कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान के कब्जे में थे.
1 मार्च को विंग कमांडर सकुशल भारत वापस आ गए थे. उसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए अभिनंदन को मानसिक और शारीरिक जांच प्रक्रिया से गुज़रना पड़ा.
NDTV के अनुसार, उनको 4 सप्ताह के सिक लिव पर घर भेजा गया था, लेकिन वो घर जाने के बजाये श्रीनगर में अपने स्कवॉड्रन के पास चले गए.
सूत्रों के अनुसार, ‘सिक्योरिटी एजंसियों द्वारा 2 सप्ताह की डीब्रिफ़िंग के बाद IAF पायलट 12 दिन के लिए छुट्टी पर गए. इस छुट्टियों में अभिनंदन वर्तमान चेन्नई अपने परिवार के पास जा सकते थे, लेकिन उन्होंने श्रीनगर में अपने स्क्वॉड्रन के पास जाने को चुना.’
हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि वो वहां दोबारा से कॉकपिट में बैठ पाएंगे. इससे पहले उन्हें मेडिकल बोर्ड के रिव्यु से गुज़रना पड़ेगा. जब उनकी 4 सप्ताह की छुट्टी पूरी हो जाएगी. उस रिव्यू से ही ये तय होगा कि अभिनंदन कॉकपिट में कब नज़र आएंगे.
अभिनंदन के स्क्वॉड्रन के साथ वापस जुड़ने पर इंटरनेट की जनता भाव-विभोर हो गई.
अभिनंदन के इस देश सेवा के जज़्बे को सलाम है!