पाकिस्तानी फ़ाइटर प्लेन को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को मिल सकता है वीर चक्र

J P Gupta

27 फ़रवरी को पाकिस्तान के साथ हुई हवाई जंग में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तानी फ़ाइटर प्लेन को मार गिराया था. इस साहसी कार्य के लिए भारत सरकार अभिनंदन को सैन्य पुरस्कार से सम्मानित करने वाली है. उन्हें सेना के तीसरे सबसे बड़े पुरस्कार वीर चक्र दिया से सम्मानित किया जा सकता है. 

hindustantimes

हिंदुस्तान टाइम्स कि एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार की तरफ से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सर्वोच्‍च सैन्‍य पुरस्‍कार वीर चक्र दिया जा सकता है. अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन 27 फ़रवरी को जम्‍मू कश्मीर में हुई डॉग फ़ाइट में अपने मिग-21 से पा‍किस्‍तान एयरफ़ोर्स के F-16 फ़ाइटर प्लेन को ढेर कर दिया था.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और मिराज़-2000 के अन्य 5 पायलट्स जिन्‍होंने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के अड्डों पर बम गिराए थे, उन्‍हें भी वायुसेना मेडल से सम्‍मानित किया जाएगा. 

newindianexpress

अभिनंदन ने मिग-21 से F-16 फ़ाइटर प्लेन को ढेर कर इतिहास रच दिया था. क्योंकि मिग-21 एक पुराना फ़ाइटर प्लेन है और F-16 उसकी तुलना में कहीं एडवांस है. हालांकि, F-16 को गिराने के बाद उनका प्लेन क्रैश होकर POK में गिर गया था.

इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया और करीब 60 घंंटो तक अपनी कै़ैद में रखा. पाकिस्तान पर बने अंतरराष्ट्रीय दबाव और वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किए जाने के चलते पाक सेना को उन्हें वापस भारत को सौंपना पड़ा था.

pinkvilla

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युद्ध के समय में दिया जाने वाला परमवीर चक्र भारतीय सेना का तीसरा सबसे बड़ा सैन्य पुरस्कार है. पहले नंबर पर परमवीर चक्र और महावीर चक्र दूसरे नंबर पर है. संभावना है कि इन वीरता पुरस्कारों की घोषणा 15 अगस्त को की जा सकती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे