17 साल की निलांशी पटेल ने 6 फ़ीट, 2.8 इंच लंबे बालों के साथ तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

Sanchita Pathak

17 वर्षीय भारतीय, निलांशी पटेल ने सबसे लंबों वाले टीनेजर का ख़िताब लगातार दूसरे साल जीत लिया है. 

Daily Mail

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, निलांशी को बाल कटवाए एक दशक से ज़्यादा वक़्त हो गया है. 

गुजरात के छोटे से शहर मोडासा की निलांशी ने दिसंबर 2018 के अपने 170.5 सेंटीमीटर के रिकॉर्ड को 190 सेंटीमीटर की लंबाई से तोड़ा.


निलांशी को उसके लंबे वालों की वजह से सहपाठियों और दोस्तों ने ‘Rapunzel’ नाम दिया है.  

Daily Mail

Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, निलांशी ने कहा, 

मैं जब 6 साल की थी तब एक लोकल सैलून ने मेरे बालों को बुरी तरह काट दिया था. उसके बाद से ही बाल कटवाने को लेकर में हिचकिचाती थी. मेरे माता-पिता ने मेरी बात का मान रखा और अब मेरे बाल ही मेरा लकी चार्म बन गये हैं. 
Daily Mail

निलांशी को हाई-हील्स पहनने पड़ते हैं ताकी उसके बाल ज़मीन को न छुएं. निलांशी ने ये भी बताया कि उसके बालों की देखभाल करने में उसकी मां बहुत मदद करती हैं. 

Daily Mail
मैं वही करती हूं जो बाक़ी टीनेजर्स करते हैं, हर हफ़्ते बालों को धोती हूं और हफ़्ते में 1-2 बार ऑयलिंग करती हूं. 

-निलांशी पटेल

मैं चोटी बनाकर रखती हूं पर खेलते हुए या कभी-कभी जूड़ा बना लेती हूं. स्विमिंग में मुझे परेशानियां होती हैं. 

-निलांशी पटेल

Daily Mail

निलांशी ने ये भी बताया कि वो जहां भी जाती हैं लोग उनके साथ सेल्फ़ी खिंचवाते हैं और उन्हें सेलिब्रिटी वाली फ़ीलिंग आती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे