26 जनवरी को एक तरफ जहां भारत गणतंत्र दिवस मना रहा था. वहीं, दूसरी तरफ यूरोपियन देश ‘एस्टोनिया’ एक सुनहरा इतिहास लिख रहा था और दुनिया को एक बेहतर जगह बना रहा था.
Kajas Kallas के रूप में एस्टोनिया को अपनी नई और पहली महिला प्रधानमंत्री मिलीं. अब एस्टोनिया दुनिया का पहला देश है जिसकी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ही महिलाएं हैं.
राष्ट्रपति Kersti Kaljulaid को 2016 में देश की संसद द्वारा चुना गया था. नई एस्टोनियाई सरकार के कैबिनेट में पहली बार सात महिला मंत्री शामिल होंगी. जो की कैबिनेट का लगभग आधा हिस्सा है.
कौन हैं प्रधानमंत्री, Kersti Kaljulaid?
Kersti Kaljulaid न केवल देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं बल्कि मंत्रालय में सबसे छोटी भी हैं. पहले वह राज्य अधिकारी थीं. उन्होंने 1992 में University of Tartu से Biologist के रूप में स्नातक किया. बाद में उन्होंने MBA किया.