सरकारी मदद के बिना ही हिमाचल प्रदेश के इन युवाओं ने गांव में बना डाला शानदार क्रिकेट स्टेडियम

Maahi

कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले से एक अच्छी ख़बर आ रही है. लॉकडाउन के बाद अपने घरों को लौटे चंबा के सलूणी गांव के कुछ युवाओं ने नदी किनारे 500 मीटर के दायरे में शानदार क्रिकेट स्टेडियम बनाया है.  

news18

चंबा ज़िले की सलूणी तहसील के ‘यूथ क्लब जंद्रेड़ा’ के सदस्यों ने ये ग्राउंड बनाया है. इस दौरान कई युवाओं ने मज़दूरों की मदद के बिना ही मिल जुलकर ये शानदार स्टेडियम तैयार किया है. इन युवाओं ने बिना किसी सरकारी मदद के ही चंदे के पैसों से ये शानदार स्टेडियम बनाया है.   

pinterest

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये शानदार स्टेडियम बनाया गया है पहले वहां पर झाड़ीदार जंगल हुआ करता था. इस दौरान गांव के युवाओं द्वारा सबसे पहले इस जगह की झाड़ियों को काटा गया. इसके बाद इस जगह को समतल बनाने के लिए 600 ट्रक मलबा भी निकला गया.  

news18

500 मीटर है स्टेडियम का दायरा 

ये स्टेडियम 500 मीटर के दायरे में बनाया गया है. ग्राउंड को एक तरह से अंतराष्ट्रीय पैमाने के अनुसार बनाया गया है. पिच से बाउंड्री की दूरी 60 मीटर से अधिक है. फ़िलहाल पिच बनाने का काम चल रहा है. अगले 10 से 15 दिनों में ये स्टेडियम खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जायेगा. 

news18

न्यूज़ 18 इंडिया से बातचीत में ‘यूथ क्लब जंद्रेड़ा’ के प्रधान अजय ठाकुर ने बताया कि, अप्रैल में जब लॉकडाउन लागू हुआ तो क्लब के सभी सदस्य कामकाज़ ठप होने के चलते घर लौट आए थे. ऐसे में सबने सोचा कि क्यों ने खेलने के लिए एक ग्राउंड बनाया जाए? ग्राउंड बनाने के लिए ज़िला परिषद की सदस्य हिमलो देवी ने 3 लाख रुपये की सहायता की. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे