2020 में देश की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल इन 5 पोस्ट के ज़रिये लोगों को किया जागरूक

J P Gupta

सोशल मीडिया के इस दौर में देश के हर राज्य की पुलिस के अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैं. इनके ज़रिये पुलिस विभाग लोगों को तरह-तरह की जानकारियां शेयर करता रहता है ताकि देश के नागरिक सुरक्षित रह सकें. इस साल कई बार ऐसा हुआ जब पुलिस विभाग ने अलग ही अंदाज में चुटकी लेते हुए लोगों को जागरूक किया. इनके ज़रिये लोगों का मनोरंजन तो हुआ ही साथ ही वो आगे के लिए सचेत भी हो गए.

आइए देश के अलग-अलग पुलिस विभाग के सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा किए गए इन पोस्ट पर भी एक नज़र डाल लेते हैं. 

1. पुणे पुलिस- निजी जानकारी किसी से न साझा करें.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुणे पुलिस ‘Identity Theft Is Not A Joke’ वाला वीडियो शेयर किया. साथ ही लोगों को बताया कि अपने बैंक अकाउंट और पर्सनल जानकारी किसी से भी न साझा करें. ये उनके लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है.

2. दिल्ली पुलिस- न्यू नॉर्मल

दिल्ली पुलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिये ये तस्वीर शेयर करते हुए लोगों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह दी. 

3. नागपुर पुलिस-  ‘It’s A Match’.

नागपुर पुलिस ने एक डेटिंग साइट से प्रेरित होते हुए एक ‘It’s A Match’ पोस्ट ट्विटर पर शेयर की. इसमें उन्होंने दिखाया कि एक शख़्स और मास्क का परफ़ेक्ट मैच बनता है, आजकल इससे अच्छी जोड़ी कोई नहीं. उन्होंने इसे #CoupleChallenge और #WearAMask के साथ शेयर किया. 

4. मुंबई पुलिस- मास्क पहनकर ही बाहर निकलें

मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हेयर कट करवा रहे एक बच्चे का वायरल वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में बताया कि कैसे जागरूक मुंबईकर(मुंबई के लोग) मास्क न पहन कर बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने की याद दिलाते हैं. 

5. दिल्ली पुलिस- कोरोना वायरस से कैसे लड़ें?.

दिल्ली पुलिस ने ‘How To Fight Coronavirus’ की एक सर्च पोस्ट शेयर की. इसके रिज़ल्ट में उन्होंने घर पर रहने की सलाह को दिखाया. ये भी बताया कि घर पर रह के ही हम कोरोना को हरा सकते हैं.  

अब आप ही बताइये कि हमारे देश की पुलिस सोशल मीडिया का सटीक इस्तेमाल कर रही है कि नहीं?

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे