नग्न घुमाया, इंसानी मल खिलाया, जलते कोयले पर फेंका. और अपनी मां के साथ ये होते हुए 1 बेटे ने देखा

Sanchita Pathak

कैलेंडर के हिसाब से देश को आज़ाद हुए 70 साल हो गए, इतिहास की किताबें और सरकार भी यही दावा करती है. इस आज़ादी के लिए कईयों ने अपनी जान गंवाई और आज भी गंवा रहे हैं. पर जिस देश में लोग एक दूसरे से सभ्यता से बात तक नहीं करते, क्या वो देश सच में आज़ाद है?

The Hindu

आज भी देश में लोगों के लिए जगह हो ना हो, पर कई कुरीतियों और अंधविश्वासों को जगह दी जाती है. राजस्थान के अजमेर में एक 40 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. कन्या देवी को गांववालों और उसके कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर मार डाला. कन्या देवी को नग्न कर घुमाया गया और बुरी तरह मारा गया. गांववाले इतने पर ही नहीं रुके, पर इसके बाद उसे जलते अंगारों पर फेंका गया और उसकी आंखों को भी अंगारों से जला दिया गया. उसे इंसान का मल भी खिलाया गया. गांववालों को शक था कि वो काला जादू करती है. ये सब कन्या देवी के 15 साल के बेटे की आंखों के सामने हुआ.

घटना के अगले दिन उसकी मौत हो गई. कन्या देवी के पति की मौत पिछले महीने हो गई थी.

पुलिस ने बताया कि गांव की एक खाप पंचायत ने आरोपियों को पुष्कर जाकर अपने पाप धोने की आज्ञा दी. जिन लोगों पर कन्या देवी की निर्मम हत्या का आरोप था, उन पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाकर उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन गांववालों को सख्त हिदायत दी गई कि कोई भी पुलिस में रिपोर्ट न लिखवाये.

अजमेर एसपी ने बताया कि घटना के 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. आरोपियों का कहना है कि किसी भैरव बाबा के कहने पर उन्होंने कन्या देवी के साथ वैसा व्यवहार किया, भैरव बाबा ने ही बताया था कि कन्या देवी एक डायन है

NDTV

ये पूरा मामला कन्या देवी के दूर के रिश्तेदार और Activist महादेव रेगार के कारण सामने आया.  महादेव ने ही 8 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज की.

ये कोई पहली घटना नहीं है. कुछ घटनाएं मीडिया तक पहुंच पाती हैं, वहीं कुछ तो पुलिस तक भी नहीं पहुंच पाती. कभी बच्चे चुराने के आरोप में, तो कभी काला जादू करने के आरोप में कई महिलाओं को बेरहमी से मार दिया जाता है. रांची के पास के एक गांव में तो पढ़े-लिखे युवाओं ने एक औरत को पीट-पीटकर मार डाला था. तो लोग ये भी आरोप नहीं लगा सकते की गांववालों में साक्षरता नहीं है, इसलिये वहां ऐसी घटनाएं होती हैं.

हम जात-पात, धर्म के नाम पर लड़ते रहते हैं और इंसानियत शर्मसार होती रहती है. देश में लगभग हर व्यक्ति के पास मोबाईल फ़ोन है, गौरतलब है कि देश में उतने शौचालय नहीं है. आखिर ये किस तरह की स्वतंत्रता है कि एक भीड़ किसी को बेरहमी से मार डाले और सभी मूक दर्शक बने रहते हैं? 

Source: HT

Feature Image Source: NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे