लड़की न पैदा हो इसलिए ज़बरदस्ती करवाया गर्भपात, ज़्यादा खून बहने के कारण हुई महिला की मौत

Rashi Sharma

पंजाब से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. बीते रविवार की रात सात महीने की गर्भवती महिला का उसके परिवार जिसमें उसके पति और देवर भी शामिल थे, सबने मिलकर जबरन गर्भपात कराया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

hindustantimes

कथित तौर पर परिवार वालों का मानना था कि उस महिला के गर्भ में कन्या भ्रूण था. घटना के बाद, परिवार के सदस्यों ने उस महिला और उसकी अजन्मी बच्ची को एक रजाई में लपेटकर खेत में फेंक दिया. महिला की पहचान सिधवां बेट के जंदी कलन गांव में रहने वाली 32 वर्षीय मंजीत कौर के रूप में की गई.

मंजीत के पिता ने सिधवां बेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मंजीत के पति इरविंदर सिंह और देवर निर्मल सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस उस डॉक्टर की तलाश में जुट गई है, जिसने ये गर्भपात कराया था.

पांच साल पहले मंजीत की शादी इरविंदर सिंह, जो एक किसान है, के साथ हुई थी. पांच साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी. दोनों को पहले ही ढाई साल की एक बेटी है. मंजीत के भाई, चरनजीत सिंह का कहना है कि उनको इस हादसे की जानकारी रविवार की रात को मिली थी और खबर मिलते ही वो लोग मंजीत के ससुराल के लिए निकल गए और वहां जाकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की.

चरनजीत ने बताया, ‘जब तक हम उनके घर पहुंचते, उन्होंने अपराध के सभी सबूत मिटा दिए और मनजीत के बारे में उल्टा-सीधा बोलने के साथ उसके बारे में बहस करना शुरू कर दिया. हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को कमरे के कोनों में खून के धब्बे दिखाई दिए.’ इसके बार चरनजीत ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद पुलिस को पास के खेत में मंजीत और उसकी अजन्मी बच्ची की लाश मिली.’
Representation Use Only

वहीं मंजीत के पिता रविंदर ने बताया कि उसके ससुराल वाले घर में एक और बेटी नहीं चाहते थे और जब उनको पता चला कि मंजीत के गर्भ में लड़की का भ्रूण है, तो उन्होंने उस पर बच्चा गिराने के लिए दवाब डाला.

इस मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 313 (स्त्री की सहमति के बिना गर्भपात होने के कारण) और 315 के तहत केस दर्ज किया गया है.

अगर इस तरह की दरिंदगी ऐसे ही चलती रही तो एक दिन औरतों को मर्द जात से घृणा हो जाएगी। सवाल ये है कि क्या इस स्थिति में बेटी ‘बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान’ इस दरिंदगी के बीच सफ़ल हो पायेगा?

Source: hindustantimes

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे