चाहे कैसी भी स्थिति हो आप कम से कम दो हज़ार रुपये के लिए अपनी जान को जोख़िम में तो नहीं डालेंगे! पता नहीं दिल्ली की एक 26 वर्षिय लड़की को क्या सूझी जो वो 2 हज़ार के नोट के लिए मेट्रो ट्रैक पर कूद गई.
बीते मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की मेट्रो ट्रैक पर अपना दो हज़ार का नोट उठाने के लिए कूद गई, सामने से ट्रेन को आता देख ख़ुद को बचाने के लिए वो ट्रैक के बीच में लेट गई और उसके ऊपर से दो डब्बे गुज़र गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया, तो वहां CISF के जवान पहुंच गए, ड्राइवर ने हड़बड़ी में ट्रेन रोक दी और उसके बाद लड़की को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
एक वरिष्ठ CISF अधिकारी के अनुसार, लड़की का नाम चेतना शर्मा बताया जा रहा है और CISF को उसने लिखित रूप में माफ़ीनामा सौंपा है. बाद में लड़की को उसके भाई के साथ घर जाने की अनुमति दे दी गई.