मध्य प्रदेश में इन दिनों एक नवजात बच्चे की चर्चा हो रही है. इसके सुर्खियों में होने का कारण है कि इस बच्चे के दो सिर और 3 हाथ हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि इस तरह एमपी का ये संभवत: पहला मामला है. इसलिए इसे Rarest Of Rare की कैटेगरी में रखते हुए बच्चे को Intensive Care Unit में रखा गया है.
बच्चे की मां विदिशा जिले के गंजबासौदा इलाके की रहने वाली हैं. उनके अनुसार उन्होंने बीना में जब सोनोग्राफ़ी करवाई थी, तब रिपोर्ट में जुड़वा बच्चे होने की बात कही गई थी. महिला की उम्र 21 वर्ष है और क़रीब 1.5 साल पहले उनकी शादी हुई थी. ये उनका पहला बच्चा है.
डॉक्टर्स का कहना है कि महिला को क्रिटिकल कंडिशन में विदिशा के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टर्स ने सिज़ेरियन डिलीवरी करवाई है. बच्चे का जन्म होने के बाद अस्पताल ने उसे भोपाल रेफ़र कर दिया था.
यहां बच्चे को Intensive Care Unit में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसा तब होता है जब महिला के गर्भ में भ्रूण ठीक तरह से विकसित नहीं हो पाता. ऐसा लाखों में से एक मामले में ही देखा जाता है.
फ़िलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
News से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.