कॉलेज Fest अटेंड करने गयी थी ये लड़की, कोई घटिया आदमी भरी भीड़ में उस पर Masturbate कर ले चला गया

Akanksha Thapliyal

आपके कॉलेज में फ़ेस्ट हो और उसमें सिंगर के.के. की Performance चल रही हो, तो इससे अच्छा कुछ हो नहीं सकता. लेकिन DU के SRCC (श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स) के फ़ेस्ट में गयी इस लड़की के साथ जो हुआ, वो सच में कहने और सोचने लायक नहीं है.

मिरांडा हाउस की स्टूडेंट मेघना सिंह SRCC का फ़ेस्ट Crossroads अटेंड करने अपने दोस्तों के साथ आयी हुई थी. फेस्ट ख़त्म होने के बाद जब वो घर पहुंची, तो बहुत ख़ुश थी. लेकिन जैसे ही उसने अपनी जीन्स पर पड़े सफ़ेद Stains देखे, उसका माथा फिर गया.

मेघना जब फेस्ट में अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रही थी, तो उसे बार-बार पीछे से एक लड़का छेड़ रहा था. पहले उसे लगा, कि भीड़ में धक्का लगा है, लेकिन बाद में जब उसे थोड़ा अजीब लगा तो उसने उस आदमी को दोबारा देखा, बाद में वो लड़का वहां से चला गया. मेघना ने भी इस बात पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया.

पर जब उसने वो सफ़ेद दाग देखे, तो समझ आया कि किसी लड़के ने उसके ऊपर Masturbate करते हुए Jerk Off किया है. वो वाइट स्टेन उस आदमी का सीमन था.

सोच कर ही घिन आती है कि कोई लड़का किसी फ़ेस्ट में एक लड़की के ऊपर Masturbate करने की हिम्मत रख सकता है, वो भी तब, जब वहां हज़ारों की भीड़ हो.

मेघना इस हादसे के बाद ऐसे ही चुप नहीं हुई, उसने अपनी बात इस फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिये सामने रखी:

 उसकी पोस्ट का अनुवाद यहां दे रहे हैं:

कॉन्सर्ट में लोग अपने पसंदीदा स्टार की Performance देखने जाते हैं, ये उनके सपने सच होने जैसा होता है. हालांकि इस भीड़ में कुछ लोग ऐसे भी थे, जिनके लिए Masturbate करना ज़रूरी था. उस भीड़ में जब लोग एन्जॉय कर रहे थे, कोई मेरे पीछे आया, Masturbate किया और Jerk Off कर के आराम से चला गया. मैं घर आयी तो बहुत खुश थी, लेकिन फिर मैंने अपनी Jeans देखी.

मर्द हो गया आज तो ये बंदा, एकदम मर्द! थैंक्स मर्दों, थैंक्स!

मेघना के इस पोस्ट पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं, लेकिन कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने इसके लिए उसे ही ज़िम्मेदार ठहरा दिया. दोनों की भाषा देख कर पता चल जाएगा उनकी सोच कैसी है:

मेघना ने अपने पोस्ट पर कहा कि उसे पता था लोग कुछ न कुछ छींटाकशी करेंगे, लेकिन मुझे फ़र्क नहीं पड़ता. उसे दुनिया को बताना था कि ऐसे भी लोग होते हैं. 

Source: Facebook

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे