अमेरिका के न्यू जर्सी में एक लड़के ने एक लड़की को सुबह 4 बजे अपने घर सेक्स के लिए बुलाया और सो गया. महिला कुछ देर तक दरवाज़े पर खड़ी रही और फिर गुस्से में घर को आग लगा गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 29 साल की Taija Russel ने घर जलाने से पहले किसी अनाम व्यक्ति को गुस्से से भरे मैसेज भेजे थे.
पुलिस के अनुसार, Russel आग लगाने के बाद घटनास्थल से भाग गई. घर के अंदर फंसे लड़के की नींद 4:30 पर खुली, उठते ही उसने अपने चारों ओर आग को देखा और घर से निकलने के सभी रास्ते बंद थे. वो खिड़की का शीशा तोड़ कर निकलने में कामयाब हुआ.
लड़का सिर्फ़ एक टी-शर्ट पहन कर भागता हुआ 2 मील दूर स्थित Woodbury पुलिस स्टेशन पहुंचा और घटना के बारे में बता कर वापस अपने घर की और दौड़ पड़ा.
कुछ ही देर में फ़ायर फ़ाइटर्स पहुंच और आग पर काबू पा लिया गया. पूछताछ में लड़के ने पुलिस को बताया कि वह 4 बजे Russel को अपने घर बुलाया था. बाद में CCTV को खंगाला गया तो Russel उसमें घर को आग लगाते दिखी.
पुलिस ने Russel को हिरासत में ले लिया और उसके ऊपर हत्या की कोशिश के अलावा भी कई अन्य मामले दर्ज किए गये हैं.