शनिवार को एक 23 वर्षीय लड़की मुंबई लोकल से अपने दफ़्तर जा रही थी. ट्रेन में उसे घूरते हुए एक आदमी उसके सामने Masturbate करने लगा. ये घटना कैमरे में कैद हुई है. इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जहां लड़कियों के साथ दिन-दहाड़े सार्वजनकि जगहों पर घिनौनी हरकतें की गयीं.
हैरानी की बात तो ये है कि ऐसा करने वालों को पब्लिक के बीच होने का भी कोई खौफ़ नहीं होता. लड़की उस दिन अपने भाई के घर से ऑफ़िस के लिए निकली थी. सुबह 10:10 पर उसने बेलापुर जाने वाली लोकल पकड़ी थी, जिसके लेडीज़ कम्पार्टमेंट में वो सफ़र कर रही थी.
30 वर्षीय कृपार पटेल बगल के विकलांग कम्पार्टमेंट में चढ़ा. घुसते ही उसने अपनी पतलून की ज़िप खोली और लड़की को घूरते हुए Masturbate करने लगा. लड़की ने घबराने के बजाय इस घटना का सबूत बनाने की ठानी, उसने अपने मोबाइल से उस आदमी की हरकत का वीडियो बना लिया.
इसके बाद उसने ये फ़ुटेज Reay Road स्टेशन पर पुलिस को दी और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. 7 मिनट के इस विडियो और CCTV फ़ुटेज के आधार पर दोषी को पहचान लिया गया. ओडिशा का रहने वाला ये व्यक्ति एक दहाड़ी मजदूर है, जो फुटपाथ पर सोता है.
ये भी पता चला है कि ये व्यक्ति ड्रग एडिक्ट है. सोमवार को इस आदमी को सुबह 6 बजे गिरफ़्तार कर लिया गया. उस वक़्त वो CSMT स्टेशन के बाहर सो रहा था.
इस वाकये में लड़की ने जो कदम उठाया, वो बिलकुल सही था, अगर इसी तरह ऐसे मनचलों को सज़ा मिलती रहे, तो ऐसा करने वालों के हौसले टूटेंगे.