देश में रेप की घटनाएं कम होने का नाम ही ले रही. हर दिन देश में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं, लेकिन इसके सोल्यूशन की तरफ़ कोई ध्यान नहीं देता.
Daily Mail के अनुसार, कोलकाता में बीते सोमवार फिर से रेप की घटना घटी. एक विधवा के साथ बलात्कार किया गया, जब उसकी बेटियां घर से बाहर गई हुई थी.
35 वर्षीय विधवा का रेप कर बलात्कारी ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की पर महिला ने 42 वर्षीय बलात्कारी को आग में में घसीट लिया. महिला का चेहरा और हाथ जल गए जबकी बलात्कारी की अस्पताल में मृत्यु हो गई.
पुलिसवालों को दिए गए स्टेटमेंट में सर्वाइवर ने बताया,
उसने मुझ पर केरोसीन डालकर जलाने की कोशिश की.
-रेप सर्वाइवर
इससे पहले भी महिलाओं ने अपने साथ ग़लत करने वालों को सज़ा दी है. दिसंबर में एक 47 वर्षीय महिला ने अपना पीछा करने वाले का गुप्तांग काट दिया था.
जिस प्रकार महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे को साइड किया जा रहा है, इसकी पूरी संभावना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं सामने आएंगी.