अब तक आपने शादी टूटने के कई वजहें सुनी होंगी, दावे के साथ कह सकता हूं कि ये सबसे अलग है. एक पत्नी अपने पति को इसलिए छोड़ कर चली गई क्योंकि वो उसे रोज़ अंडे नहीं खिलाता था.
उत्तरप्रदेश को गोरखपुर ज़िले के कैंपियरगंज में रहने वाले एक दंपति के बीच अंडों को लेकर लड़ाई होती थी. इसी वजह से पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी, चार महीने के बाद वापस लौटने पर उसने पुलिस को बताया कि उसका पति उसो रोज़ अंडा नहीं खिलाता, जिसकी वजह से वो नाराज़ हो कर चली गई थी.
महिला अपने पति से शनिवार के दिन अंडे खिलाने के लिए लड़ती थी. न मिलने पर वो दोबारा घर से भाग गई. जब से वह लापता है उसका प्रेमी भी ख़बर नहीं मिल रही, यह आशंका जताई जा रही है कि वह अपने प्रेमि के साथ ही भागी होगी.
पति ने पुलिस को बताया कि वो मज़दूरी करके घर चलाता है रोज़ परिवार को अंडे खिलाना उसके बस की बात नहीं है. उसने आगे बताया कि अंडों के प्रति उसके लगाव का फ़ायदा उठा कर उसका प्रेमी उसे रोज़ अंडे खिलाने लगा.