दिल्ली एयरपोर्ट से चोरी हुए महिला की कार के टायर, बदले में कहा गया पुलवामा में ऐसा ही हुआ था

Akanksha Tiwari

भागती-दौड़ती दिल्ली में लोगों को गाड़ी पार्क करने के लिये काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इस शहर में गाड़ी पार्क करने के लिये सुरक्षित जगह ढूंढना काफ़ी मुश्किल काम है. इसलिये ज़्यादातर लोग गाड़ी पार्क करने के लिये मैट्रो या फिर एयरपोर्ट की पार्किंग चुनते हैं, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट का ताज़ा मामला जानने के बाद शायद अब लोग यहा गाड़ी पार्क करने से डरेंगे.  

दरअसल, 24 फरवरी को रेनू महेता नामक महिला ने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने ‘पार्क एन फ़्लाई’ सुविधा के तहत टर्मिनल 3 के पार्किंग ज़ोन में कार पार्क की हुई थी, पर जब वो वापस लौटी, तो उनकी कार के टायर गायब थे.  

वहीं सीसीटीवी वीडियो में एक Uber Driver को कार के टायर चुराते हुए देखा गया और इसके बावजूद पार्किंग की सुरक्षा का ज़िम्मा लेने वाले लोगों ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया. यही नहीं, इस मामले में जब रेनू महेता ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये, तो जीएमआर के एक कर्मचारी ने असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए कहा, ‘तो क्या, ये सिर्फ़ सुरक्षा का उल्लंघन था, पुलवामा में भी ऐसा ही हुआ’.  

इसके साथ ही रेनू मेहता ने ये भी सवाल किया कि आख़िरकार जिस पार्किंग की वजह से उन्हें 30 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ, उसके लिये ज़िम्मेदार कौन है? 

सोशल मीडिया पर रेनू मेहता के पोस्ट के बाद एयरपोर्ट पार्किंग की इस लापरवाही के प्रति लोग भी काफ़ी गुस्से में दिखाई दिये, जिसके बाद Delhi Airport Parking Services ने माफ़ी मांगते हुए पुलिस जांच में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे