सरकारी अस्पतालों में सैंकड़ों मरीज़ों को रोज़ाना देखने वाले डॉक्टर्स का कभी-कभी झल्ला जाना वाजिब सी बात है. इसका मतलब कहीं से ये नहीं कि मरीज़ उन पर हमला कर दें, जैसा कि देश में कई बार हुआ है.
इन सब के बीच राजस्थान के अजमेर से एक काफ़ी विचित्र वाक़या सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के मुताबिक एक महिला ने आरोप लगाया है कि कुत्ते के काटने पर जब वो इलाज करवाने गईं तो डॉक्टर ने उन्हें ‘वापस कुत्ते को काटने’ की हिदायत दे दी.
वीडियो अस्पताल के स्टाफ़ ने बनाया है.
Chief Health Medical Officer के.के.सोनी ने जानकारी दी है कि पूरे मामले की जांच करने के लिए एक 5 सदस्यों की टीम बनाई गई है.
वीडियो में महिला और डॉक्टर के बीच बहस होती दिख रही है, दोनों एक-दूसरे पर चीख रहे हैं. डॉक्टर ने भी महिला की शिकायत करने की धमकी दी.