ऐसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है ये लड़की, जिसमें चोट के बिना ही शरीर से निकलता है खून

Sumit Gaur

बॉडी पर चोट लगने पर खून निकलना आम है, पर बिना कटे ही यदि शरीर से खून बाहर आने लगे, तो ये चिंता का विषय है. ऐसा ही कुछ 21 साल की एक इटेलियन लड़की के साथ भी हो रहा है, जो एक दुर्लभ तरह की बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी की वजह से इस लड़की के माथे और हथेलियों से पसीने के रूप में खून बाहर आता है.

लड़की का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि ‘सोते समय या कोई काम करते हुए बिना किसी कट या चोट के लड़की के शरीर से खून निकलने लगता है.’ डॉक्टरों ने लड़की की इस बीमारी को Hematohidrosis या ‘Blood Sweating’ का नाम दिया है.

कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल रिपोर्ट्स भी लड़की की इस बीमारी की वजह को पकड़ने में नाकाम रही है. CMAJ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इस बीमारी की वजह से लड़की खुद को समाज से कटा हुआ महसूस करने लगी है और तनावग्रस्त हो गई है. मेडिकल टेस्ट में आई रिपोर्ट का कहना है कि लड़की का ब्लड-क्लॉटिंग फंक्शन नॉर्मल है. डॉक्टर भी किसी तरह की Factitious Disorder से इंकार कर रहे हैं.

कनाडा में St Michael’s Hospital के को-डायरेक्टर Michelle Sholzberg का कहना है कि ‘इतिहास में भी इस तरह की किसी बीमारी का कोई ज़िक्र नहीं मिलता.’ डॉक्टर लड़की की दुर्लभ बीमारी की वजह तलाशने की कोशिश कर फ़िलहाल हार्ट और ब्लड प्रेशर का उपचार कर रहे हैं.

फ़िलहाल लड़की की निजता का ख़्याल रखते हुए डॉक्टरों ने उसकी पहचान को गुप्त रखा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे