प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान का फ़रमान अब सऊदी में भी महिलाओं को होगी बिकनी पहनने की आज़ादी

Sumit Gaur

हाल ही में सऊदी अरब में एक महिला को बिना बुर्के के घूमने की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने की वजह से क़ानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ा था. अरब के इस चरमपंथी इस्लामिक रवैये की दुनिया भर में उसकी आलोचना हुई थी.

इसी आलोचना का असर कहिये कि सऊदी अरब के डिप्टी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने एक ऐसे Beach रिसॉर्ट को बनाने की घोषणा की है, जहां महिलायें अपने मन के मुताबिक, कुछ भी पहन सकने के लिए आज़ाद रहेंगी. यहां उन पर बुर्के में रहने की पाबंदी भी नहीं रहेगी और वो बिकनी में भी आज़ाद घूम सकेंगी.

ख़बरों के मुताबिक, ये रिसॉर्ट रेड सी के उत्तरपश्चिमी तट पर बनाया जायेगा. यहां महिलाओं को पहनावे संबंधी नियमों में राहत मिलने के साथ ही पैराशूटिंग से ले कर ट्रैकिंग और पर्वतारोहण जैसी एक्टिविटीज़ करने का मौका मिलेगा. हालांकि, अभी ये साफ़ नहीं है कि यहां शराब को ले कर आज़ादी रहेगी या नहीं.

इस रिसॉर्ट के बनने की शुरुआत 2019 से होगी, जिसके पहले चरण का काम 2022 तक पूरा करने की उम्मीद है. 2035 तक यहां लाखों की तादाद में पर्यटक आने शुरू हो जायेंगे.

Feature Image Source: NPR

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे