Women Only Parks In Delhi: दिल्ली से बड़ी ही खट्टी-मीठी ख़बर आई है, जोकि महिलाओं को मीठी और पुरुषों को खट्टी लगेगी. क्योंकि, दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) ऐसे 250 पार्क (Pink Park) बनाने का प्लान कर रहा है, जिसमें महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं होंगी और पुरुषों को तो एंट्री ही नहीं मिलेगी. (Women Safety In Delhi)
जी हां, दिल्ली के सभी 250 वार्ड में केवल महिलाओं के प्रवेश वाले ‘पिंक पार्क’ (Pink Parks) स्थापित करने के लिए स्थानों की पहचान करने पर काम शुरू हो गया है (Women Only Parks). इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर में महिलाओं को कई सुविधाएं प्रदान करने के अलावा अधिक सुविधाजनक जगह देना है. (Safe Spaces For Women In Delhi)
Women Only Parks In Delhi
डिप्टी मेयर ए. मोहम्मद इकबाल ने कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक बैठक में मैंने पुरानी दिल्ली में अपने वार्ड (चांदनी महल) में एक पिंक पार्क का उदाहरण दिया और सुझाव दिया कि इस तरह के पार्क सभी वार्ड में स्थापित किए जा सकते हैं.’
पिंक पार्क में शौचालय, CCTV कैमरे, जिम की सुविधा और सेल्फ़ी प्वाइंट्स वगैरह भी शामिल होंगे. बस आदमियों को ही शामिल नहीं किया गया है. (Men Will Not Be Allowed In Parks)
वहीं, महिलाओं के साथ 10 साल तक के बच्चे भी जा सकेंगे. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर माता सुंदरी रोड पर एक पिंक पार्क बनाया गया है.
अब ये प्रोजेक्ट जहां काफ़ी लोगों को पसंद आ रहा है तो कुछ लोग चिढ़ भी रहे. क्योंकि, आदमियों को पिंक पार्क में एंट्री नहीं मिलेगी. लोग ट्विटर पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
Men Will Not Be Allowed In Parks
बता दें, दिल्ली में फ़िलहाल 15,000 से ज़्यादा पार्क हैं. ज्यादातर समय महिलाएं इन पार्कों में जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं और ओपेन जिम भी आमतौर पर पुरुषों द्वारा ही इस्तेमाल किए जाते हैं. ऐसे में महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक पार्क बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अगर भारत का नक्शा पाकिस्तान, चीन और नेपाल के हिसाब से होता तो कैसा दिखता, यहां देखिए