इटैलियन फ़ैशन डिज़ाइनर Brunello Cucinelli और कुछ पुरुष Tech Executives की एक तस्वीर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
इटली के Solomeo में हुए Solomeo Summit की इस तस्वीर में सिर्फ़ पुरुष Tech Executives ही थे. बाद में इस तस्वीर में दो महिला Tech Executives, Peek की CEO Ruzwana Bashir और Sunrun की Co-CEO Lynn Jurich को Photoshop करके जोड़ा गया.
Business Insider के मुताबिक, फ़ैशन डिज़ाइनर Cucinelli ने पुरुष Tech Executives को अपने शहर में दुनिया को बेहतरीन बनाने के तरीकों पर बात करने, खाने-पीने और अच्छा समय बिताने के लिए बुलाया था.
इस पर Cucinelli ने ये सफ़ाई दी,
‘ये दोस्तों के बीच एक Informal Meeting थी. जब हमने देखा कि तस्वीर में सारे Representatives नहीं हैं, तो हमने दो Female CEO को तस्वीर में जगह दी. तस्वीर को Instagram पर डालने से पहले महिला Representatives की सहमति ली गई थी. ऐसा करने के पीछे हमारा कोई ग़लत इरादा नहीं था और हम माफ़ी चाहते हैं.’
ये अजीब तो है कि ग्रुप फ़ोटो ली गई और सिर्फ़ महिला Representatives को बुलाया नहीं गया. अगर इस Summit में ज़्यादा महिलाओं को शामिल किया जाता, तो ये बात इतनी बड़ी नहीं बनती क्योंकि Tech में महिलाओं की कमी नहीं है.