World Population Crossed the 8 Billion Mark: भारत सहित विश्व की जनसंख्या बढ़ने पर है और हाल ही जारी किए गए जंनसख्या से जुड़े आंकड़े आपका सिर चकरा कर रख सकते हैं. United Nation के World Population Prospects 2022 के अनुसार, आज यानी 15 नवंबर 2022 को पृथ्वी की जनसंख्या 8 अरब यानी 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
आइये, विस्तार से जानते हैं जनसंख्या से जुड़े क्या-क्या अनुमान सामने रखे हैं.
भारत बनेगा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश
World Population Crossed the 8 Billion Mark: United Nation ने ये भी अनुमान लगाया है कि भारत वर्तमान के सबसे ज़्यादा आबादी वाले देश चीन को पीछे कर 2023 में सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाला देश बन सकता है.
साथ ही ये भी अनुमान लगाए गए हैं वैश्विक जनसंख्या (Current World Population in Hindi) 2030 तक 8.5 बिलियन और 2050 तक 9.7 बिलियन बढ़ सकती है.
11 साल में 1 अरब जनसंख्या बढ़ी
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2011 में विश्व की जनसंख्या 7 अरब थी और इंसानों ने केवल 11 साल में और एक अरब जनसंख्या जोड़ दी. इस जुड़ाव को फ़ास्टेस्ट ग्रोथ भी कहा जा रहा है.
भारत सहित 20 सबसे अधिक अबादी वाले देश
World Population Crossed the 8 Billion Mark: 19वीं शताब्दी में इस पृथ्वी पर क़रीब 1.6 बिलियन लोग रहते थे. वहीं, 1990 के दशक की शुरुआत से लेकर अब तक जनसंख्या 5 गुणा बढ़ गई है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र का ये अनुमान भी है कि जनसंख्या वृद्धि अब धीमी गति से शुरू हो सकती है.
15 सालों में 9 अरब जनसंख्या
Times of India के अनुसार, ये अनुमान लगाया जा रहा है कि विश्व की जनसंख्या अलगे 15 सालों में 9 अरब तक बढ़ सकती है और अगले 21 सालों में ये आंकड़ा 10 अरब तक पहुंच सकता है.
22वीं शताब्दी में घट सकती है जनसंख्या
World Population Crossed the 8 Billion Mark: ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि 21वीं शताब्दी के अंत तक जनसंख्या 10.43 बिलियन तक पहुंच सकती है और इसके बाद इसमें गिरावट आ सकती है. वहीं, ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हाई इनकम वाले देश 2050 तक विश्व की कुल जनसंख्या का 28 प्रतिशत हिस्सा कवर करेंगे, जो कि अभी 16 प्रतिशत है.
वहीं, लो और मिडिल इनकम वाले देश 2050 तक 36 प्रतिशत हिस्सा कवर करेंगे, जो कि अब 53 प्रतिशत है.