इंडोनेशिया की एक गुफ़ा में मिली दुनिया की सबसे पुरानी पेंटिंग, 45 हज़ार साल पहले बनाई गई थी

Abhay Sinha

इंडोनेशिया में दुनिया के सबसे पुराने चित्र का पता चला है. यहां दक्षिण सुलावेसी द्वीप में एक गुफ़ा में ‘जंगली सूअर’ की पेंटिंग मिली है, जो पुरातत्वविदों के मुताबिक 45,500 साल पुरानी है. शोध पत्रिका ‘साइंस एडवांसेस’ में इस बारे में अध्ययन प्रकाशित किया गया है. इस एरिया में इंसानों की मौजूदगी के शुरुआती पुरातात्विक प्रमाणों का भी इसमें उल्लेख किया गया है. 

indianexpress

ऑस्ट्रेलिया में Griffith University के प्रोफ़ेसर Adam Brumm ने बताया, ‘सुलावेसी की Leang Tedongnge गुफ़ा में मिली पेंटिंग दुनिया में गुफ़ा कलाकृति का सबसे पुराना नमूना है.’ 

उन्होंने बताया कि, चूना पत्थर की चट्टानों से घिरी घाटी में ये गुफ़ा स्थित है. पहले इसका रास्ता बंद था, लेकिन शुष्क मौसम में इसमें एक सुराख़ बन गया. इस घाटी में बगिस नाम का समुदाय भी रहता है, जिसका कहना है कि वो पहले कभी गुफ़ा की ओर नहीं गए थे. 


economictimes

शोधकर्ताओं ने उल्लेख किया है कि सुलावेसी में जंगली सूअर की ये पेटिंग कम से कम 45,500 साल पहले की है. ये एक रॉक आर्ट पैनल का हिस्सा है. जो गुफ़ा के पीछे की दीवार पर ऊंचाई पर बनी है.

इंडोनेशिया के एक पुरातत्वविद और Griffith University के शोधार्थी बसारन बुरहान के मुताबिक़, इस द्वीप पर हिम युग की चट्टानों पर इस तरह के सूअरों की पेटिंग बनाई जाती थी. हज़ारों साल पहले सुअर की ये प्रजाति ख़त्म हो गई थी.

हालांकि, इस पेटिंग पर अभी रिसर्च चल रही है. वैज्ञानिक इसके बारे में और अधिक जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें, इससे पहले अब तक जिस पेटिंग को सबसे पुराना कहा जाता था, वो क़रीब 43,900 साल पुरानी थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे