गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने Kane Tanaka को दुनिया के सबसे उम्रदराज़ शख़्स के रूप में मान्यता दी है. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक और रिकॉर्ड तोड़ते हुए जापान की सबसे उम्रदराज शख़्सियत होने की उपलब्धि भी हासिल कर ली है.
इसके पहले ये रिकॉर्ड जापान की ही एक महिला नबी ताज़िमा के नाम था. नबी की मौत अप्रैल 2018 में 117 वर्ष 260 दिन की उम्र में हुई थी. जबकि Kane शनिवार को 117 साल और 261 दिन के हो गईं.
Kane दक्षिण-पश्चिमी शहर फुकुओका में एक नर्सिंग होम में रहती हैं. सोडा और चॉकलेट से प्यार करने वाली Kane Tanaka का जन्म 2 जनवरी, 1903 को फुकुओका शहर के एक गांव में हुआ था.
उनके 60 वर्षीय पोते ईज़ी तनाका ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि ‘कोरोना वायरस महामारी के चलते पारिवारिक यात्राओं पर प्रतिबंध के बावजूद’ वो हर दिन अपने जीवन का आनंद ले रही हैं. एक परिवार के तौर पर हम नए रिकॉर्ड से ख़ुश और गर्व महूसस कर रहे हैं.
बता दें, गिनीज़ बुक में जब उनका नाम दर्ज हुआ तो उन्होंने कोक की बोतल के साथ जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी हुई थी, जो उन्हें परिवार वालों ने ही गिफ़्ट की है.