2023 में जारी हुई अरबपतियों की लिस्ट के हिसाब से कौन सा देश है सबसे अमीर, जानिए

Kratika Nigam

World’s Wealthiest Cities 2023: अगर दुनिया के अरबपतियों की संख्या की बात हो तो अमेरिकी शहरों का नम्बर सबसे ऊपर आता है. ब्रिटिश कंपनी हेनली एंड पार्टनर्स ने सबसे धनी शहरों की सूचि जारी की है (World’s Wealthiest Cities 2023). देखिए, कौन से दस शहरों में रहते हैं सबसे ज़्यादा अरबपति.

ये भी पढ़ें: ये हैं विश्व की वो 6 सबसे Populated Buildings, जहां मधुमक्खियों की तरह रहते हैं लोग

1. सबसे धनी है न्यूयॉर्क

अमेरिका का शहर न्यूयॉर्क अरबपतियों की संख्या के मामले में सबसे ऊपर आता है. पिछले साल 31 दिसंबर तक के आकंड़ों के मुताबिक यहां 3,40,000 अरबपति रहते थे. इसके अलावा, 724 ऐसे अरबपति हैं जिनकी संपत्ति 100 मिलियन डॉलर से ज़्यादा है.58 खरबपति भी न्यूयॉर्क में रहते हैं.

Image Source: wikimedia

2. टोक्यो

जापान की राजधानी टोक्यों दूसरे नम्बर पर है. वहां 2,90,000 मिलियनेयर यानि अरबपति, 250 सेंटी-मिलियनेयर यानि 100 अरबपति और 14 बिलियनेयर यानि खरबपति रहते हैं.

Image Source: imgix

3. द बे एरिया

अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को और सिलिकन वैली का धनी शहरों की सूचि में तीसरा नम्बर है. 2,85,000 अरबपति, 629 सौ-अरबपति और 63 खरबपति रहते हैं.

Image Source: insider

4. सिंगापुर

2022 में 2,800 से ज़्यादा धनी लोगों ने सिंगापुर को अपना घर बनाया है. अब वहां 2,40,100 अरबपति हैं. 329 सौ-अरबपति और 27 खरबपति भी हैं.

Image Source: cnn

5. लॉस एंजेल्स

अमेरिकी शहर लॉस एंजेल्स छठे नम्बर पर है. वहां 2,05,000 अरबपति हैं. 480 सौ अरबपति और 48 खरबपति भी लॉस एंजेल्स में रहते हैं.

Image Source: cdn-hotels

6. हॉन्ग-कॉन्ग

हॉन्ग-कॉन्ग 1,29,500 अरबपतियों का घर है. साथ ही 290 दस अरबपतियों और 32 खरबपतियों के साथ यह शहर सांतवें नम्बर पर है.

Image Source: agoda

ये भी पढ़ें: भारत की वो 7 ऐतिहासिक इमारतें जो अपने अंदर छुपाए बैठी हैं कई गुप्त तहख़ानों और सुंरगों के राज़

7. बीजिंग

चीन की राजधानी बीजिंग धनी शहरों की सूचि में आठवें नम्बर पर है. वहां 1,28,200 अरबपति हैं जबकि 354 दस-अरबपति और 43 खरबपति भी हैं.

Image Source: rubicontravel

8. शंघाई

चीन का एक और शहर शंघाई भी इसी सूचि में शामिल हुआ है. शंघाई में 1,27,200 अरबपति, 332 दस-अरबपति और 40 खरबपतियों के घर हैं.

Image Source: we-worldwide

9. सिडनी

दसवें नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर सिडनी है, जहां 1,26,900 लोगों की संपत्ति एक मिलियन डॉलर से ज़्यादा है. 184 लोगों के पास 100 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की संपत्ति है जबकि 15 खरबपति भी सिडनी में रहते हैं.

Image Source: insiderguides

इस लिस्ट में आप किस शहर का नाम चाहते थे?

आपको ये भी पसंद आएगा
दुनियाभर के ऐसे 12 अजीबो-ग़रीब क़ानून जिन पर विश्वास करना है मुश्किल
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’