World Wildlife Day 2021: वन्यजीवों से जुड़े ये 20 अजब-गज़ब तथ्य जानकर हैरान हो जाओगे

Dhirendra Kumar

indiatoday

World Wildlife Day 2021: आज पूरी दुनिया में ‘World Wildlife Day’ मनाया जा रहा है और इस बार की थीम है – ‘Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet’. विलुप्त हो रहे जानवरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 3 मार्च को World Wildlife Day मनाया जाता है.

इस अवसर पर हम आपको रू-ब-रू करा रहे हैं जंगली-जीवों से जुड़े एकदम अजब-गज़ब, एक से बढ़ कर एक मज़ेदार तथ्यों से.


चलिए फ़िर एक नज़र डालते हैं प्रकृति के इन उपहारों पर:  

1. घोड़े से तेज़ दौड़ सकता है शुतुर्गमुर्ग

दुनिया का सबसे विशाल पक्षी, शुतुरमुर्ग किसी घोड़े से भी ज़्यादा तेज़ गति से दौड़ सकता है. इसके साथ ही नर शुतुरमुर्ग शेर से भी तेज़ दहाड़ सकता है.

CGTN

2. न फेफड़े, न नींद. 

चींटियों के पास फेफड़े नहीं होते हैं. वो ऑक्सीजन अपने पूरे शरीर में बने छोटे छिद्रों के माध्यम से लेती हैं और कार्बन डाइऑक्साइड उन्हीं छिद्रों से छोड़ती हैं. चीटियां लगातार सोती भी नहीं है, बल्कि वो अपनी नींद ‘पावर नैप’ के जरिए लेती हैं.

Pinterest

एक चींटी हर दिन लगभग 250 बार झपकी लेती है, जो कि हर बार लगभग एक मिनट की होती है.

dailymail.co.uk/

3. उलटी उड़ान

 दुनिया का सबसे छोटा पक्षी, हमिंग बर्ड ही मात्र एक ऐसा पक्षी है जो उल्टा उड़ सकता है.

The Atlantic

4. जीभ पर लगाम

एक मगरमच्छ चाहे कुछ भी कर ले मगर अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता है.

nhm.ac.uk

5. लाल रंग नहीं देख पाते हैं सांड. 

सांड आंशिक रूप से कलर ब्लाइंड होते हैं, जिसके कारण वो लाल नहीं देख सकते हैं. खेल के दौरान वो लाल रंग नहीं, बल्कि हिलता हुआ कपड़ा देखकर भड़क जाते हैं.

townsquare.media

6. कोई नहीं उछलेगा. 

हाथी एकमात्र ऐसा जानवर है जो उछल-कूद नहीं कर सकता है. 

etoshanationalpark.org

7. लंबी नींद 

एक घोंघा तीन सालों तक सो सकता है.

contestwatchers.com

8. मेंढक अपनी त्वचा के माध्यम से पानी पीते हैं.

मेंढक ‘Drinking Patch’ के माध्यम से पानी पीते हैं, जो उनके पेट और जांघों के नीचे होता है. इसकी मदद से वो अपनी त्वचा के माध्यम से पानी को अवशोषित के लेते हैं. 

twistedsifter.com

9. इंसानों के फ़िंगर प्रिंट जैसा ही अनूठा होता है कुत्तों का नोज़ प्रिंट.

जैसे हर इंसान का फ़िंगर प्रिंट अलग-अलग होता है, ठीक उसी तरह कुत्तों के नोज़ प्रिंट अलग-अलग होते हैं. कुत्तों की नाक की छाप से उनकी पहचान की जा सकती है.

thenorthernecho.co.uk

10. नीली आंखे 

सर्दियों में रेनडियर (Reindeer) की आंखे नीले रंग की हो जाती है, ताकि उन्हें कम रौशनी में भी दिखाई दे.

fstoppers.com

11. किंग कोबरा का ज़हर

किंग कोबरा का ज़हर इतना घातक होता है कि इसका एक ग्राम ही एक इंसान को 150 बार मारने के लिए काफ़ी है.

SCMP

12. तीन पलकें 

उल्लू के पास तीन पलकें होती हैं. एक पलक झपकाने के लिए, दूसरी सोते समय बंद होने वाली और तीसरी आंखो को साफ़-सुथरा रखने के लिए.  

festivalofowls.com

13. खाने में सबसे आगे

पांडा दिन के 10-16 घंटे भोजन करते हैं और मुख्यतः बांस खाते हैं.  

anthropocenemagazine.org

14. गैंडे की कमज़ोर दृष्टि

गैंडे अच्छी तरह से नहीं देख पाते हैं. वो 30 मीटर दूर बिल्कुल स्थिर खड़े किसी व्यक्ति को नहीं देख पाते हैं. वो मुख्य रूप से अपनी सूंघने की क्षमता पर निर्भर रहते हैं.

WSJ

15. सप्ताह में एक बार खाना

बाघों का मुख्य शिकार हिरण है लेकिन वो जंगली सूअर भी खाते हैं. उनके शिकार की दस कोशिशों में से केवल एक कोशिश सफ़ल होती है. एक बड़ा हिरण बाघ के लिए एक सप्ताह का खाना होता है.

.nhm.ac.uk

16. तीन-तीन दिल

एक ऑक्टोपस के पास तीन हृदय और नौ दिमाग़ होते हैं, और उनका खून नीला होता है. 

insider.com

17. चूहे की भूख 

चूहा ज़्यादा भूख लगने पर अपनी पूंछ तक खा सकता है. इनकी याद्दाश्त भी बहुत अच्छी होती है. ये अगर कोई रास्ता एक बार देख लें तो उसे नहीं भूलते हैं.  

NPR

18. डॉलफ़िन और उसकी नींद

डॉलफ़िन सोते समय अपनी एक आंख खुली रखती हैं. ऐसा वो वो सतह पर तैरने रहने, सांस लेने और सुरक्षा के लिए करती हैं.

Forbes

19. सर कट जाने के बाद भी ज़िंदा 

कॉकरोच अपने सर कट जाने के बाद भी 1 सप्ताह तक ज़िंदा रह सकता है. उसके बाद भूख-प्यास से उसकी मौत हो जाती है.   

brightspotcdn.com

20. 360 डिग्री व्यू 

बकरी की आंखे 360 डिग्री तक देखने में सक्षम होती है. ये अल्ट्रावायलेट किरणें देखने में भी सक्षम होती हैं.

areanews.com

आपको इनमें से कौन सी बात सबसे रोचक लगी. हमें कमेंट कर ज़रूर बताइयेगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे