दुनिया के 20 सबसे Dynamic शहरों की लिस्ट में बेंगलुरु टॉप पर और दिल्ली चौथे स्थान पर

J P Gupta

मज़बूत प्रौद्योगिकी (Technology) और नवाचार (Innovation) को बढ़ावा देने वाले माहौल के साथ बेंगलुरु दुनिया का सबसे Dynamic शहर बन गया है. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट JLL द्वारा हाल ही में जारी की गई दुनिया के सबसे 20 Dynamic (गतिशील विकास के संदर्भ में) शहरों की लिस्ट में ये सामने आया है. ख़ास बात ये है कि इस लिस्ट में भारत के कुल 6 शहरों ने जगह बनाई है.

इस सर्वे के अनुसार, बेंगलुरू के बाद हैदराबाद दूसरे स्थान पर है, जबकि दिल्ली को चौथा, पुणे को पांचवा, चेन्नई को सांतवा और कोलकाता को 15वां स्थान मिला है.

JLL ये सर्वे हर साल करवाती है. टेक्नोलॉजी को शहर के विकास के लिए उन्नत बनाना, जनसंख्या के हिसाब से उसे मोल्ड करना और ग्लोबल विकास को मज़बूत बनाना. इस तीनों पैंमानों पर दुनिया भर के शहरों को परखा जाता है. इसके बाद ये लिस्ट जारी की जाती है.

तेज़ी से शहरीकरण और आर्थिक मज़बूती की तरफ बढ़ते इन 20 शहरों में से 19 Asia Pacific रीजन के हैं. भारत को जिस देश से विकास के इस पैमाने पर कड़ी टक्कर मिल रही है वो चीन. चीन के कई शहर भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

ये रही पूरी लिस्ट:

1. बेंगलुरु

2.हैदराबाद

3.हनोई

4.नई दिल्ली

5.पुणे

6.नैरोबी

7.चेन्नई

8. Ho Chi Minh City

9.Xi’an

10.Guangzhou

11. Nanjing

12. मनीला

13. बीजिंग

14. संघाई

15. कोलकाता

16.Chongqing

17.Hangzhou

18. बैंकॉक

19.Shenzhen

20. Chengdu

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे