बिहार में हो रही है दुनिया की सबसे मंहगी सब्ज़ी की खेती, क़ीमत है 1 लाख रुपये किलो

J P Gupta

किसानों का तभी उद्धार हो सकता है जब वो नए ज़माने के हिसाब से खेती करें मतलब जो सब्ज़ी या फिर अनाज डिमांड में है उसे आधुनिक तरीके से उगाकर पैसे कमाएं. इसी तर्ज पर बिहार में दुनिया की सबसे महंगी सब्ज़ी की खेती की जा रही है. इसकी क़ीमत लगभग 1 लाख रुपये प्रति किलो है. 

इस स्पेशल सब्ज़ी का नाम है हॉप शूट्स. Hop-Shoots (Humulus-Lupulus) एक प्रकार की हर्ब है जिसकी डिमांड यूरोप में बहुत अधिक है. विदेशी बाज़ारों में भी इसकी काफ़ी डिमांड है और इसकी क़ीमत 80-95 लाख रुपये प्रति किलो है.

patrika

बिहार के औरंगाबाद ज़िले में रहने वाले किसान अमरेश कुमार सिंह इसकी खेती कर रहे हैं. भारतीय सब्ज़ी अनुसंधान केंद्र वाराणसी के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर लाल की देखरेख में 5 कट्ठा ज़मीन पर इसकी ट्रायल खेती की जा रही है. 2 महीने पहले इसका पौधा लगाया गया था जो अब धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है. 

लोग पूछते थे क्या उगा रहे हो खेत में

newindianexpress

अमरेश ने इसकी खेती करने के लिए राज्य के कृषि विभाग से अनुरोध किया था जिसे मान लिया गया. अगर वो इसमें कामयाब रहते हैं तो बिहार के किसानों की क़िस्मत पलट सकती है. वो उम्मीद से कहीं अधिक कमा सकते हैं. औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के करमडीह गांव में इसकी खेती जब अमरेश ने शुरू की तो लोग समझ नहीं पाए कि वो क्या बो रहे हैं. लोगों को इसे लेकर मन में कई सवाल थे. इन सारे सवालों के जवाब भी हमारे पास हैं.

दवा और बीयर बनाने में होता है इस्तेमाल 

health

Hop Shoots का इस्तेमाल एंटीबॉयोटिक दवाओं को बनाने में होता है. इसके फूलों का इस्तेमाल बीयर(Beer) बनाने के काम में किया जाता है. जानकारों का कहना है कि TB के इलाज में इससे बनी दवा कारगर साबित होती है. हॉप शूट्स की टहनियों का उपयोग खाने में किया जाता है. इससे अचार भी बनता है, जो काफ़ी महंगा बिकता है.

wallpaperflare

यूरोपीय देशों में इसकी खेती बड़े पैमाने पर होती है. एक्सपर्ट्स का कहना है इसका सेवन करने से त्वचा चमकदार होती है और झुर्रियां नहीं होती. इसकी खोज 11वीं शताब्दी में हुई थी, तब इसका इस्तेमाल बीयर का फ़्लेवर बदलने के लिए किया जाता था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे