बधाई हो! दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन त्रिपुरा में 1000 लोगों का इलाज कर आगे बढ़ चुकी है

J P Gupta

दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन त्रिपुरा पहुंच गई है. लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस नाम कि ये ट्रेन चुराईबारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है, जहां 2 दिनों में 1000 लोगों का इलाज किया गया है. ये ट्रेन चुराईबारी में 6 जनवरी तक रहेगी.

Indiatimes

लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस की शुरुआत 1991 में की गई थी. इसका मकसद देश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है. वर्तमान में इसे Impact India Foundation, रेल और स्वास्थ्य मंत्रालय मिलकर चला रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस के संयुक्त निदेशक अनिल प्रेम सागर ने कहा, हॉस्पिटल एक्सप्रेस को उत्तरी त्रिपुरा के इस ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ही अच्छा रिस्पॉंस मिला है. पहले दिन 400 और अगले दिन 600 लोग यहां इलाज करवाने पहुंचे थे. इस ट्रेन का मकसद उन लोगों तक हेल्थ चेकअप, ऑपरेशन आदि चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना है, जिनकी पहुंच से ये बहुत दूर हैं.
African Celebs

उन्होंने आगे बताया कि, ‘इन मरीज़ों में से 77 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत है. उनका ऑपरेशन कल किया जाएगा. इस ट्रेन में आंखों के ऑपरेशन के साथ ही प्लास्टिक सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर का भी इलाज किया जाता है.’

ये ट्रेन मेडिकल सर्विस की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है. अब तक इस ट्रेन के ओपीडी में 10 लाख लोगों का इलाज़ और 1.3 लाख लोगों की सर्जरी की जा चुकी है. हॉस्पिटल ट्रेन अभी तक देश के 20 राज्यों के 184 ज़िलों को कवर कर चुकी है.

The Telegraph

इस ट्रेन में फ़िलहाल 7 डिब्बे हैं और 11 चिकित्सक. ये ट्रेन चुराईबारी में 6 जनवरी तक रहेगी. एक इंटरेस्टिंग फ़ैक्ट ये है कि हॉस्पिटल ट्रेन की देखा-देखी चीन, अफ़्रीका और कंबोडिया में भी ऐसी ट्रेन चलाई जा रही हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे