कौन है 7 साल की प्राणवी गुप्ता, जिसने दुनिया की सबसे कम उम्र की Yoga Trainer बनकर रचा इतिहास

Abhay Sinha

World’s Youngest Yoga Instructor: प्राणवी गुप्ता (Praanvi Gupta) दुनिया की सबसे कम उम्र की योगा ट्रेनर बन गई हैं. उनकी उम्र महज़ 7 साल और 165 दिन है और वो एक सर्टिफ़ाइड योगा ट्रेनर हैं. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) के मुताबिक, भारत में जन्मीं प्राणवी गुप्ता ने दुनिया की सबसे कम उम्र की योगा ट्रेनर (महिला) का ख़िताब हासिल कर लिया है.

curlytales

3.5 साल की उम्र से ही शुरू किया योग का अभ्यास

प्राणवी ने 3.5 साल की उम्र से ही अपनी मां के साथ योग का अभ्यास करना शुरू कर दिया था. क़रीब 200 घंटे के ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरा करने के बाद योग एलायंस संगठन (Yoga Alliance Organization) की तरफ़ से प्राणवी को एक शिक्षक के रूप में प्रमाणित किया गया.

शिक्षिका और आयुर्वेद चिकित्सक डॉ सीमा कामथ ने गिनीज़ रिकॉर्ड को बताया, ‘प्रणवी शांत दिमाग़ और सीखने की इच्छा के साथ बहुत उत्साही छात्रा रही है. जिन बच्चों से मैं मिली हूं, उनमें प्राणवी सबसे होनहार निकली हैं.’

upi

बता दे, प्राणवी अपने YouTube चैनल ‘लर्निंग विद प्राणवी’ (Learning with Praanvi) के ज़रिए कई छात्रों को ट्रेनिंग भी दे रही हैं. प्राणवी अपनी फ़ैमिली के साथ दुबई में रहती हैं.

सबसे कम उम्र की योगा ट्रेनर (World’s Youngest Yoga Instructor Praanvi Gupta)

प्राणवी सबसे कम उम्र के योग प्रशिक्षक (पुरुष) रेयांश सुरानी से भी छोटी हैं. रेयांश ने जुलाई 2021 में 9 साल की उम्र में ये खिताब अपने नाम किया था. वहीं, प्राणवी महज़ 7 साल की हैं.

इस उपलब्धि पर प्राणवी ने कहा, ‘रोज़ाना स्कूल के कारण मेरा सफ़र थोड़ा मुश्किल था. मुझे खुशी है कि मेरे शिक्षकों और पेरेंट्सस के सपोर्ट से मैंने योग शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए योग्यता परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की.’

प्राणवी का अपने से कम उम्र के बच्चों से कहना है, ‘बड़े सपने देखो और खुद पर भरोसा रखो!’

ये भी पढ़ें: लोगों के ताने सुने पर हारी नहीं, मिलिए सीता देवी से जिसने ‘इलेक्ट्रीशियन देवी’ बन अपना घर संभाला

आपको ये भी पसंद आएगा
Jawan Box Office Records: 550 करोड़ कलेक्शन के साथ जवान ने बना डाले ये 7 बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड्स
Gadar 2 Box Office Record: ‘गदर 2’ ने तोड़ा ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड, तीन दिनों में हुई गरदा कमाई
झारखंड: पिता हैं ट्रक ड्राइवर, बेटा 4 दिनों में किताब लिखकर बन गया दुनिया का सबसे तेज़ लेखक
‘आदिपुरुष’ ने Box Office पर बना डाले ये 7 बड़े रिकॉर्ड, इस फ़िल्म की कमाई जानकर होश उड़ जाएंगे
MS Dhoni IPL Records: IPL के इतिहास में धोनी ने बनाए हैं ये 8 Records, जो शायद ही कभी टूटे
World No.1 Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय एथलीट