ये हैं 2020 के सबसे बेकार पासवर्ड्स, इस लिस्ट में आपका भी पासवर्ड है तो फ़ौरन बदल लीजिये

Abhilash

2020, क्या साल रहा, साल कम बवाल रहा. पूरी दुनिया ऑनलाइन आ गयी. ऑफ़िस से लेकर स्कूल तक सारा काम लैपटॉप की स्क्रीन से होने लगा. ऐसे में सबसे ज़्यादा ज़रूरी हो गया कि आप अपने डाटा को अच्छे पासवर्ड से सुरक्षित रखा जाए. पासवर्ड सेट करते वक़्त जो चीज़ सबसे ज़्यादा ध्यान में रखनी चाहिए कि पासवर्ड अनोखा हो, अलग हो और आसानी से कोई गेस ना कर पाए.

pixabay

इन सब के बाद भी लोग बहुत आसान पासवर्ड रखते हैं. NordPass एक पासवर्ड मैनेजर कंपनी है जिसने हाल ही में 2020 में लोगों द्वारा इस्तेमाल किये गए सबसे बेकार पासवर्ड की लिस्ट जारी की. NordPass ने बताया कि लोगों ने ‘123456‘ पासवर्ड बहुत लगाया. ये पासवर्ड सबसे ज़्यादा Unsafe है. इसके बाद नंबर आता है ‘123456789‘ का.

industrytoday

NordPass ने बताया कि इन पासवर्ड्स को कोई भी आसानी से गेस कर सकता है और आपका कीमती डेटा चुरा सकता है. कंपनियां लगातार मज़बूत पासवर्ड लगाने की गुज़ारिश करती रहती हैं मगर लोग फिर भी बड़े आसान पासवर्ड लगाते हैं.

नंबर वाले पासवर्ड्स के अलावा भी लोग बहुत आसान पासवर्ड लगाते हैं. NordPass ने बताया कि लोग ‘picture1‘, ‘password‘, ‘12345678‘, ‘111111‘, ‘123123‘, ‘12345‘, ‘1234567890‘, ‘senha‘, ‘1234567‘, ‘qwerty‘, ‘abc123‘, ‘Million2‘, ‘000000‘, ‘1234‘, ‘iloveyou‘, ‘aaron431‘, ‘password1‘, और ‘qqww1122‘ जैसे पासवर्ड का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं.

mentalfloss

अलग अलग कैटगरी की बात करें तो किसी इंसान के नाम पर ‘aaron431‘ पासवर्ड बहुत लोगों से रखा. खाने के नाम पर ‘chocolate‘ पासवर्ड सबसे आगे रहा. लोगों ने ‘Iloveyou‘ और ‘pokemon‘ पासवर्ड का भी इस्तेमाल किया. 

ये बात सही है कि आप अपना पासवर्ड सरल और आसानी से याद रह जाने वाला रखना चाहते होंगे लेकिन ये मत भूलिए कि कई लोगों की नज़र आपके डेटा पर है और आसान सा पासवर्ड रख कर आप अपने लिए ही मुसीबत खड़ी कर रहे हैं इसलिए अगर आपका पासवर्ड बहुत ही सिंपल है तो उसे फ़ौरन बदल लें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे