इलाहाबाद के प्रयागराज बनने की ख़बर को लोग हज़म ही कर रहे थे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंह में एक और लड्डू ठूंस दिया.
मंगलवार को योगी जी ने घोषणा की और कहा फ़ैज़ाबाद अब से अयोध्या कहलाएगा.
योगी जी के शब्दों में,
अयोध्या हमारी आन बान और शान का प्रतीक है. कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है.
इसके अलावा ज़िले में दशरत के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज और फ़ैज़ाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम राम के नाम पर रखने की बात भी कही.
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व हिन्दू परिषद की मांग थी कि फ़ैज़ाबाद का नाम बदलकर ‘श्री अयोध्या’ रखा जाए.
योगी जी की घोषणा के बीच चारों तरफ़ लोग एक स्वर में बोल रहे थे, ‘योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो.’
TOI की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 220 मीटर ऊंची राम मूर्ति के निर्माण की घोषणा की है. ये दावा किया जा रहा है कि ये विश्व की सबसे ऊंची राम की प्रतिमा होगी.