अब 15 दिन के अंदर डाक घर से बनवा सकते हैं अपना पासपोर्ट

Bikram Singh

ग्लोबलाइज़ेशन के इस दौर में हर कोई ग्लोबल होना चाहता है, मगर बिना पासपोर्ट के ये पॉसिबल नहीं हो सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार ने अनोखी पहल शुरु की. अब देश के नागरिक डाकघरों से भी पासपोर्ट बनवा सकते हैं, वो भी सरल प्रक्रिया के तहत. इस प्रक्रिया में महज 15 दिन लगेंगे. आइए, पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझते हैं.

b’Source: Dainik Bhaskar’

पासपोर्ट के लिए आवेदकों को अब पासपोर्ट ऑफिस के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा. विदेश मंत्रालय ने डाकघरों को आउटसोर्सिंग के रूप में पासपोर्ट बनाने की मंजूरी दे दी है. दरअसल, विदेश मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद डाकघरों को एक महीने में हाईटेक करने का काम शुरू हो जाएगा. जिसे ‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र’ कहा जाएगा.

यह रहेगी प्रक्रिया

शुरुआत में इस प्रक्रिया को गुजरात और कर्नाटक के दो पोस्ट ऑफिस केंद्रों से शुरु किया जाएगा. देश में इस तरह का पहला प्रयास है. अगर यह सफ़ल हो जाता है, तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा.

गौर करने वाली बात ये है कि देशभर में 89 पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं. वहीं भारत सरकार हर साल तकरीबन डेढ़ करोड़ आवेदकों को पासपोर्ट जारी करती है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे निपटने के लिए सरकार ने इस तरह की व्यवस्था शुरु की. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे