खाना बर्बाद करने पर 50 ₹ फ़ाइन और ख़त्म करने पर 10 ₹ ईनाम देता है तेलंगाना का ये रेस्टोरेंट

Ravi Gupta

अकसर ऐसा होता है कि लोग खाना बर्बाद करते हैं. खाना बर्बाद न हो इसके लिए तेलंगाना के एक रेस्टोरेंट ‘केदारी फ़ूड कोर्ट’ एक शानदार पॉलिसी लेकर आया है. ‘Carrot and Stick’ नाम की इस पॉलिसी के अंदर अगर कोई उनके रेस्टोरांट का खाना वेस्ट यानि बर्बाद कर रहा है, तो उसे 50 रुपये एक्स्ट्रा फ़ाइन देना होगा. यही नहीं ये रेस्टोरेंट उन लोगों को 10 रुपये बतौर ईनाम में भी देगा, जिन्होंने पूरा खाना खाया और ज़रा सा भी वेस्ट नहीं किया.

 

केदारी और उसका परिवार ये रेस्टोरेंट साल 2002 से चला रहे हैं. लेकिन इस पॉलिसी को वो 2 साल पहले लेकर आए हैं. केदारी ने PTI से कहा कि उनका सिर्फ़ का एक ही उद्देश्य है कि खाना बेकार न जाए. इसलिए उन्होंने ऐसा किया है.

उन्होंने बताया कि अब तक वो 14000 रुपये सिर्फ़ फ़ाइन से इकट्ठा कर चुके हैं. वो इस राशि को किसी अनाथालय में दान करना चाहते हैं. यही नहीं उनका मानना है कि अब लोग उनके रेस्टोरेंट में आकर ये ध्यान रखते हैं कि खाना ग़लती से भी बेकार न जाए. केदारी कहते हैं कि लोगों को खाने की इज़्ज़त करनी चाहिए. यहीं नहीं वो उन लोगों को भी खाना नहीं देते, जो शराब पीकर उनके रेस्टोरेंट में खाना खाने आते हैं. 

केदारी के साथ उनकी वाइफ़ पुष्पलता, बड़ा बेटा पृथ्वीराज और छोटा बेटा आकाश राज भी उन्हीं के साथ काम करते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे