तैयार हो जाएं अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के साथ, eKYC प्रक्रिया से सारे नंबर वेरिफ़ाय होंगे

Pratyush

क्या आपका आधार कार्ड बन चुका है? अगर हां तो ठीक और अगर नहीं, तो इसकी आंच आपके मोबाइल नंबर पर आ सकती है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार जल्द ही सभी मोबाइल ग्राहकों को अपनी पहचान की दोबारा जांच करवानी पड़ेगी आधार कार्ड के ज़रिए.

Adharcardkendra

Cellular Operators Association of India के सदस्य इस हफ़्ते इसकी प्रक्रिया पर चर्चा कर सकते हैं. भारत में 100 करोड़ से ज़्यादा मोबाइल फ़ोन उपभोक्ता हैं. इन सभी प्रीपेड और पोस्ट पेड मोबाइल नंबर्स के आधार की eKYC प्रक्रिया द्वारा जांच की जाएगी.

इस प्रक्रिया की शुरुआत से पहले सभी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपने मौजूदा ग्राहकों को प्रिंट-टीवी विज्ञापनों और मेसेज के ज़रिए सुप्रीम कोर्ट के इस पुन: जांच आदेश के बारे में जानकारी और पूरी प्रक्रिया का विवरण अपनी वेबसाइट पर देंगी.  

Amarujala

सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में ये आदेश दिया था कि ये एक बेहतर तरीका है सभी उपभोक्ताओं की जांच और पते का ब्योरा रखने का. जो मौजूदा ग्राहक हैं, उन सब का एक साल के अंदर दोबारा वेरिफ़िकेशन होगा. टेलिफोन ​विभाग ने ये सुनिश्चित किया है कि उपभोक्ता एक कॉमन तरीके से ये जांच करवा पाएंगे, जिससे लम्बी लाइन में लगे बिना उनका ये काम हो जाएगा. 

COAI के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज़ ने कहा कि-

 इंडस्ट्री इस आइडिया को सपोर्ट कर रही है, पर इस पूरी प्रक्रिया में एक हज़ार करोड़ से ज़्यादा का खर्च आएगा. जिसे कंपनी को ही उठाना है, इससे नकली उपभोक्ताओं का पता चल जाएगा और उनके नंबर बंद हो जाएंगे. हम कोशिश करेंगे कि इसे एक साल के अंदर पूरा कर पाएं, नहीं तो हम इस पर और वक़्त मांगेंगे. 
Nodestudio

पुन: वेरिफ़िकेशन की eKYC प्रक्रिया शुरु करने से पहले मोबाइल कंपनी पहले उपभोक्ता के नंबर पर वेरिफ़िकेशन कोड भेजेगी, ये देखने के लिए कि वो नंबर रजिस्टर्ड ID वाले व्यक्ति के पास ही है या किसी और के पास.

eKYC प्रक्रिया होने के बाद, कंपनी अपने डाटा बेस में उसे अपडेट करने से पहले पुराने ग्राहकों से 24 घंटे के बाद दोबारा SMS के ज़रिए सुनिश्चित करेगी ​कि क्या उनका वेरिफ़िकेश हुआ है या नहीं. ऑपरेटर एक ही सर्विस एरिया में एक से ज़्यादा मोबाइल कनेक्शन, एक eKYC से पुन: वेरिफ़ाय कर सकते हैं, पर बहुत ज़्यादा नहीं. अगर आपने प्रीपेड से पोस्टपेड या पोस्टपेड से प्रीपेड नंबर कराया है, तो ऐसी स्थिति में आपका वेरिफ़िकेशन नहीं होगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे