Zero Shadow Day के मौके पर नहीं दिखी लोगों को ‘परछाई’, महाराष्ट्र की जनता ने शेयर की अद्भुत Pics

Nikita Panwar

Zero Shadow Day In Mumbai Photos: महाराष्ट्र में लोगों को नहीं दिख रही थी ‘परछाई’. सोमवार 15 मई को लोगों ने महसूस की एक बहुत ही अद्भुत चीज़, जहां उन्हें किसी भी चीज़ की परछाई नहीं दिख रही थी. बताया जाता है कि इस खगोलीय घटना का नाम ‘ज़ीरो शैडो डे’ है. जहां उस ख़ास दिन सूरज की दिशा बदल जाती है और किसी भी वस्तु या इंसान की परछाई एकदम से गायब हो जाती है.

इस ख़ास दिन पर सूरज आकाश में अपने चरम पर पहुंच जाता है, जिससे पृथ्वी की सतह पर से परछाई गायब हो जाती है. उस दौरान सूर्य की स्थिति ऐसी होती है कि वो परछाइयों की लंबाई को इतना कम कर देता है कि कोई भी इंसान उसे अपनी आखों से नहीं देख सकता है.

इस Zero Shadow Day पर मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य जगहों पर लोगों ने इस ख़ास मौके को अपने कैमरा में क़ैद किया था. जिसे हम अपने आर्टिकल के माध्यम से दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें: रहस्य: चांद पर पिछले 50 साल से पैरों के निशान दिख रहे हैं, जानिए इसके पीछे की ख़ास वजह

चलिए दिखाते हैं Zero Shadow Day की तस्वीरें (Zero Shadow Day In Mumbai Photos)-

ये भी पढ़ें- चांद के अंदर हो सकता है एलियंस का अड्डा, ऐसा ये Conspiracy Theory कह रही है

लोगों ने बहुत ही शानदार तस्वीरें क्लिक की हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल