Zomato’s Founder Deepinder Goyal Luxury Cars Collection: दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ज़ोमैटो के फाउंडर हैं. जिन्होंने 2008 में इस फ़ूड डिलीवरी कंपनी की शुरुआत की. इस समय उनके पास कंपनी के 5.5% स्टेक हैं. जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ क़रीबन 2030 करोड़ रुपये बताई जाती है. दीपिंदर को महंगी गाड़ियों का बहुत शौक़ है. जिनकी क़ीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. फ़ूड डिलीवरी कंपनी से दीपिंदर बहुत अमीर बन गए हैं. चलिए आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उनकी गाड़ियों के नाम और दाम बताते हैं. (Zomato Owner Car Collection)
दीपिंदर गोयल की लग्ज़री गाड़ियां (Deepinder Goyal Luxury Cars)-
ये भी पढ़ें: Shark Tank India 2 Judges: अमित जैन से लेकर विनीता सिंह तक, जानिए इस शो के इन 6 जजों की संपत्ति
2008 में ‘Zomato’ का नाम ‘Foodiebay’ था
दीपिंदर का जन्म पंजाब में हुआ था और उनके माता-पिता पेशे से अध्यापक हैं. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन IIT दिल्ली से पूरी की और कंपनी शुरू करने से पहले वो दिल्ली के Bain and Company के लिए काम करते थे. जहां उन्हें पता चला कि लोगों के बीच फ़ूड Menu को लेकर बहुत कमी है. वहीं से उनके दिमाग में आईडिया आया. उन्होंने 2008 में स्टार्ट-अप कंपनी खोली, जिसका नामा Foodiebay था, लेकिन 2010 में उन्होंने उसका नाम बदलकर Zomato कर दिया.
अशनीर ग्रोवर ने भी दीपिंदर की कार कलेक्शन पर कहा था–
Bharat Pe के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर अपनी हार्ड हिटिंग लाइन्स के लिए बहुत पॉपुलर हैं. उन्होंने भी एक बार दीपिंदर की कार केलक्शन के बारे में कहा था, “मुझे कारों का शौक है और सिर्फ़ मैं ही नहीं, जैसे ज़ोमैटो का फाउंडर हैं दीपिंदर. सबसे ज़्यादा शौक़ उसको था. जब भी उसका राउंड रेज़ (फंडिंग) होता था, उसकी नई स्पोर्ट्स गाड़ी आ जाती थी. तो हम बड़े चिढ़ते थे. वो 10 साल पहले भी स्पोर्ट्स कार चलाते थे.”
अब इतनी बात हो ही गई, तो चलिए देखते हैं उनकी कार का कलेक्शन (Zomato Owner Cars Collection)–
फ़ेरारी रोमा (Ferrari Roma)
फ़ेरारी रोमा (Ferrari Roma) को Flavio Manzoni ने डिज़ाइन किया है. ये एक ट्विन टर्बो V8 द्वारा संचालित गाड़ी है. जिसमें 620hp इंजन पावर और 8-स्पीड डुअल क्लच गियरबॉक्स है. भारत में इस कार की क़ीमत Cardekho के मुताबिक, 3.76 करोड़ रुपये है.
पोर्श 911 टर्बो एस (Porsche 911 TURBO S)
इस आइकोनिक स्पोर्ट्स कार की कीमत भी करोड़ों में है. ये 650hp 6750rpm की परफॉरमेंस देती है. भारत में इस कार की क़ीमत 3.13 करोड़ रुपये है.
लैम्बॉर्गिनी यूरूस(Lamborghini Urus)
ये गाड़ी दुनिया की सबसे तेज़ SUVs में से एक है. जो 0-100 स्प्रिंट सिर्फ़ 3.6 सेकंड्स में कर लेती है. इस गाड़ी की परफॉरमेंस भी काफ़ी ज़बरदस्त है. भारत में इस गाड़ी की क़ीमत 4.18 करोड़ के लगभग है.
पोर्श करेरा एस (Porsche Carrera S)
इस गाड़ी में 3.0 लीटर फ़्लैट 6 सिलिंडर बॉक्स पेट्रोल इंजन है. जिसके भीतर ट्विन टर्बो चार्जर भी है. भारत में इस गाड़ी की क़ीमत 1.87 करोड़ रुपये है.