90 के दशक में एक कॉमेडी सीरियल आया था जिसका नाम था ‘साराभाई Vs साराभाई’. ये शो उस दौर में काफ़ी हिट हुआ था और इसके किरदार आज भी हमारे दिलों में बसे हैं. ख़ासकर एक मिडल क्लास बहू मोनिसा और उसकी हाई क्लास सास माया साराभाई. इनकी नोंक-झोंक दर्शकों को ख़ूब भाती थी.
माया हमेशा मोनिसा को हर चीज़ को इंग्लिश में बोलने को कहती थी और उसकी सारी बातों को मिडल क्लास बता देती थी. माया के इसी ख़ास अंदाज़ में Zomato ने पापड़ी चाट को डिस्क्राइब करते हुए एक ट्वीट किया है. उनका ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Zomato ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मोनिसा बेटा ‘Crisp Fried Dough Wafers Topped With Chickpeas, Yogurt And Tangy Tamarind Mint And Cilantro’ बोलो ये पापड़ी चाट Is So Middle Class.’
सोशल मीडिया पर लोगों को Zomato का ये अंदाज़-ए-बयां पसंद आ रहा है. वो इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इनमें से कुछ रिप्लाई माया साराभाई के स्टाईल में भी हैं. आप भी देखिए:
आप अपने फ़ेवरेट फ़ूड को माया साराभाई के अंदाज़ में कैसे बयां करते? कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.