दुनिया का सारा प्यार एक तरफ़ और खाने के लिए प्यार एक तरफ़. और अगर खाने की मोहब्बत में पूरी तरह डूब चुके हो तो Zomato का हर ट्वीट तुम्हें अपनी कहानी का हिस्सा लगेगा.
Zomato ने एक ट्वीट किया और हर पिज़्ज़ा लवर इससे रिलेट कर सकता है.
मतलब ओरिगैनो और चिली फ़्लैक्स को बचाकर मैगी में डालकर खाने का मज़ा ही कुछ और होता है. इस ट्वीट को 3000 से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ट्विटर जनता ने भी इस ट्वीट पर कहा ‘हां भई हां’-
वहीं कुछ लोगों ने भर-भर के गालियां भी दीं-